ऑनलाइन बाजार, संभावनाएं अपार

ऐसे कई उत्पाद हर जिले में तैयार किए जा सकते हैं

ऑनलाइन बाजार, संभावनाएं अपार

एक नया ग्राहक वर्ग तैयार हो सकता है

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के आदिवासियों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों का ऑनलाइन बाजार में मशहूर होना सुखद है। इससे लोगों के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन हो रहा है, वहीं ग्राहकों को अच्छी गुणवत्ता का सामान मिल रहा है। जशपुर के आदिवासियों की यह उपलब्धि सर्वसमाज के लिए प्रेरणादायक है। देश के अन्य जिलों को भी ऑनलाइन माध्यम से रोजगार के ऐसे अवसरों का सृजन करना चाहिए। जशपुर जिले में कैमोमाइल चाय, ढेकी कुटा चावल, देसी गाय का शुद्ध घी और महुआ गोंद के लड्डू जैसे उत्पाद अपनी गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं। पहले, इनकी मांग एक क्षेत्र तक सीमित थी। अब ऑनलाइन बाजार ने नई संभावनाएं पैदा कर दी हैं। गौर करेंगे तो पाएंगे कि ऐसे कई उत्पाद हर जिले में तैयार किए जा सकते हैं। अगर उनकी गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखते हुए ऑनलाइन बिक्री की जाए तो एक नया ग्राहक वर्ग तैयार हो सकता है। देश में ऐसे बहुत लोग हैं, जो अच्छी गुणवत्ता की चीजों के लिए ज्यादा कीमत चुकाने के लिए तैयार हैं। गांव के खेतों और जंगलों पर आधारित ऐसे बहुत उत्पाद तैयार किए जा सकते हैं, जिनमें युवा जरा-सी दिलचस्पी लें तो उनसे संबंधित व्यवसाय को बहुत आगे लेकर जा सकते हैं। इसके लिए घर-घर तक ऐसी सोच का प्रसार करना होगा। पिछले दिनों चीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत देखा गया था, जिसमें एक युवती को अपने गांव में रहते हुए करोड़ों रुपए का व्यवसाय करते हुए दिखाया गया था। वे अपने घर में नए-नए कपड़ों के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करतीं, जहां से उन्हें ऑनलाइन ऑर्डर मिलते और चाहा गया उत्पाद ग्राहक के पते पर भेज दिया जाता। छोटे-से गांव में रहते हुए ऑनलाइन व्यवसाय करना उनके लिए काफी आसान है।  

Dakshin Bharat at Google News
इसी तरह यूट्यूब पर एक युवती अपने खास हुनर की वजह से बहुत चर्चा में हैं। उन्हें विभिन्न तरह के मोटे धागों से बैग बनाने में महारत हासिल है, जो दिखने में बहुत आकर्षक लगते हैं। उनके द्वारा बनाए गए ये बैग युवतियों के बीच खूब पसंद किए जाते हैं। उन्होंने भी सोशल मीडिया को प्रचार-प्रसार का जरिया बनाया है। वहां से उन्हें बहुत ऑर्डर मिलते हैं और सामान ग्राहक के पते पर भेज दिया जाता है। क्या ऐसा प्रयोग हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले अन्य युवा नहीं कर सकते? भारत तो विभिन्न कलाओं की भूमि है। यहां के गांव-गांव में ऐसी चीजें हैं, जिनका सही इस्तेमाल किया जाए तो रोजगार के द्वार खुल सकते हैं। दुर्भाग्य की बात है कि हमारी इस संपदा की ओर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया जाता। अगर कोई युवा ऐसा कुछ करना चाहता है तो समाज में उसे प्रोत्साहित करने वाले कम और हतोत्साहित करने वाले ज्यादा मिलते हैं। अमेरिका, चीन, जापान, जर्मनी जैसे देशों में युवा कुछ नया सोचते हैं, अनूठा करते हैं और वे दुनिया पर छा जाते हैं। इन देशों के अरबपतियों की सूची देखें तो पता चलेगा कि उनमें से ज्यादातर को विरासत में बहुत बड़ी दौलत नहीं मिली थी। इंटरनेट की दुनिया में जो क्रांति आई है, क्या उसे अमेरिका को अलग रखते हुए देखा जा सकता है? पिछले 20 वर्षों में हमारे जीवन में तकनीकी स्तर पर जो बदलाव आए हैं, उनके पीछे उन युवाओं की मेहनत है, जिन्होंने कुछ नया सोचा, अनूठा काम किया और अमेरिका ने उन्हें इसके लिए माहौल दिया। अगर वैसा माहौल भारतीय युवाओं को यहां मिल जाता तो हमारा देश बहुत आगे होता। भारतीय युवा बहुत प्रतिभावान और मेहनती हैं। इन्हें सही दिशा, अच्छा माहौल और उचित प्रशिक्षण मिल जाए तो ये किसी से कम नहीं हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download