छत्तीसगढ़: नक्सलियों के हमले में जिला रिजर्व गार्ड के 8 जवान शहीद
डीआरजी राज्य पुलिस की एक इकाई है
By News Desk
On
Photo: PixaBay
बीजापुर/दक्षिण भारत। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को नक्सलियों द्वारा एक वाहन को आईईडी से उड़ा देने से जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के आठ जवान शहीद हो गए। एक चालक की भी जान चली गई।
पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने बताया कि यह घटना कुटरू थाना अंतर्गत अम्बेली गांव के पास उस समय हुई, जब सुरक्षाकर्मी नक्सल विरोधी अभियान के बाद अपने स्कॉर्पियो वाहन से लौट रहे थे।डीआरजी राज्य पुलिस की एक इकाई है।
एक अधिकारी ने बताया कि पिछले दो वर्षों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर यह सबसे बड़ा हमला है।
26 अप्रैल, 2023 को पड़ोसी दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे एक काफिले का हिस्सा रहे वाहन को नक्सलियों द्वारा विस्फोट कर उड़ा दिए जाने से 10 पुलिस कर्मियों और एक नागरिक चालक की मौत हो गई थी।
About The Author
Latest News
विधानसभा चुनाव: हो गया ऐलान, इस तारीख को होगा दिल्ली में मतदान
07 Jan 2025 14:27:56
Photo: @ECIVoterEducation YouTube Channel