इस गुड़िया में है प्रेत आत्मा का वास
इस गुड़िया में है प्रेत आत्मा का वास
भी अनजाने में हमारे पास ऐसी चीजें आ जाती है, जो हमारे जीवन में परेशानी पैदा कर देती है। हाल ही पेरू में एक ऐसी ही गुि़डया मिली है जिसको जादुई गुि़डया कहा जा रहा है। यह गुि़डया देखने में काफी सुंदर है, परन्तु अगर आप इस गुि़डया को ३० सेकेंड तक लगातार देखते हैं तो आप भयभीत हो जाते हैं। बता दें कि इस गुि़डया को ७ वर्ष पहले किसी ने बच्चों को गिफ्ट किया था।इस गुि़डया को पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे। बच्चे गुि़डया अपने कमरे में साथ ही रखते थे पर आश्चर्य की बात यह है कि यह गुि़डया रातोंरात घर के दूसरे कमरों में चली जाती थी। घर के बच्चों ने बताया कि जब से उन्होंने अपने कमरे में इस गुि़डया को रखा है, तब से कमरे में रात को अजीब सी आवाजें भी आती हैं। किसी के चलने की आवाज आती है तो कभी कमरे के दरवाजे को कोई ठक-ठक करके पीटता है। इसके अलावा बच्चों ने बताया कि जहां पर वे रात को इस गुि़डया को रख कर सोते हैं, यह गुि़डया सुबह वहां पर नहीं मिलती है। स्टीवेन नामक एक बच्चे का कहना था कि इस गुि़डया को जब कोई चाटा मारता है तब यह खुद ही इस प्रकार से ब़डब़डाने लगती है जैसे कोई विनती कर रही हो। इन सभी डरावनी घटनाओं से घर में दहशत का माहौल बन गया और यह तब और भी ज्यादा ब़ढ गया। जब बच्चों के चेहरे पर खरोंच के निशान मिले। इस परिवार का मानना है कि इस गुि़डया में किसी आत्मा का वास है इसलिए ही ऐसा हो रहा है। आपको हम बता दें कि यह घटना पेरू की है। पेरू में रहने वाले इस परिवार ने जब गुि़डया के आतंक से परेशान होकर आत्मा को वश में करने वाले ज्योतिष को अपने घर में बुलाया, तो उसने घर में पवित्र जल छि़डका। ऐसा करते ही कहीं से रोशनी के छोटे बुलबुले इकट्ठे हो गए। तब उस आत्मा को वंश में करने वाले ज्योतिष ने एक कमरे की और इशारा कर बताया कि आपके घर पर किसी महिला की आत्मा भटक रही है। यह बात सुनकर परिवार घबरा गया और उन्होंने पता लगाया तो यह बात पता लगी कि उस कमरे में वर्षों पहले एक महिला ने आत्महत्या की थी। आत्मा को वश में करने वाले ज्योतिष ने यह भी बताया कि उस आत्मा ने ही इस गुि़डया पर अपना कब्जा किया हुआ है। इसके बाद आत्मा को वश में करने वाले ज्योतिष ने इस आत्मा को घर से बाहर कर, सात मोमबत्तियां को घर में जला दिया। इस तरह पेरू का यह परिवार गुि़डया के आंतक से आजाद हुआ।