सेना किसी भी अभियान को पूरा करने में सक्षम : रणवीर सिंह
सेना किसी भी अभियान को पूरा करने में सक्षम : रणवीर सिंह
जम्मू/वार्ताउत्तरी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा है कि सेना किसी भी अभियान को पूरा करने में सक्षम है। सिंह का यह बयान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के निदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर की उस चेतावनी के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि अगर भारत एक सर्जिकल स्ट्राइक करता है तो पाकिस्तानी सेना दस बार हमला करेगी।सिंह ने हिमाचल प्रदेश के पालमपुर के बीर बिलिंग में पहले इंटर सर्विसेज पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कंपीटिशन केे समापन समारोह के बाद पत्रकारों से कहा, मैं राष्ट्र को आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारतीय सेना किसी भी अभियान को पूरा करने मेें पूरी तरह समर्थ है। हमें इससे कोई फर्क नहीं प़डता है कि इस तरह के बयान कहां से आ रहे हैं और कौन दे रहा हैं लेकिन हमारे लिए यह बात मायने रखती है कि हम अपनी सामर्थ्य को पूरी तरह दर्शाए तथा किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहें। भारतीय सेना पूरी तरह पेशेवर है और अपनी जिम्मेदारी के लिए पूरी तरह तैयार है।पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में २०१६ में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में सबूत मांगे जाने संबंधी विवाद के राजनीतिकरण के बारे में उन्होंने कहा एक सैनिक होने के नातेे हमारा काम किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहना है। विभिन्न हलको से अलग तरह के बयान आतेे हैं लेकिन कईं बार ये बयान हमारे संकल्प को मजबूत करते हैं और हमारी सामर्थ्य में इजाफा करते हैं।कश्मीर में हाल ही में अलीग़ढ मुुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र और बाद में आतंकवादी बने मन्नान वानी के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में मारे जाने के मसले पर उन्होेंने कहा, सेेेना में हम पूरी तरह जमीनी वास्तविकताओं से परिचित हैैं और मैं कईं बार राज्य के युवाओं, वृद्धों तथा नीति निर्माताओं से बातचीत करता हूंं और मेरा यही मानना है कि राज्य के युवाओं में काफी क्षमता है और सेना उनकी क्षमता का फायदा उठाने के प्रयास कर रही है।