युवाओं के सीने पर एससी-एसटी लिखना संविधान पर हमला : राहुल

युवाओं के सीने पर एससी-एसटी लिखना संविधान पर हमला : राहुल

नई दिल्ली/भाषा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए आए युवाओं के सीने पर एससी-एसटी लिखने की कथित घटना को ’’संविधान पर हमला’’ करार दिया और कहा कि भाजपा एवं आरएसएस की ’’दलित विरोधी सोच’’ को उनकी पार्टी पराजित करेगी। राहुल ने ट्वीट कर कहा, ’’भाजपा सरकार के जातिवादी रवैए ने देश की छाती पर छुरा मारा है। मप्र के युवाओं के सीने पर एससी/एसटी लिखकर देश के संविधान पर हमला किया गया है। उन्होंने कहा, ’’ए भाजपा/आरएसएस की सोच है। यही सोच कभी दलितों के गले में हांडी टंगवाती थी, शरीर में झाडू बंधवाती थी, मंदिर में घुसने नहीं देती थी। हम इस सोच को हराएँगे। ’’ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया, ’’भाजपा सरकारें दलितों/आदिवासियों के दमन के नित नए आयाम बनाती हैं, देश में एससी/एसटी ़कानून ख़त्म करवाती हैं, उप्र में ़गरीबों को साबुन से नहलाने, ईत्र छि़डकवाने का काम करती हैं, मध्य प्रदेश में नौकरी की भर्तियों के लिए आए युवकों के सीने पर एससी/एसटी लिखवाती हैं।‘

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download