राजस्थान के इस शहर में बच्चों ने रोबोट के साथ मनाई दीपावली!

राजस्थान के इस शहर में बच्चों ने रोबोट के साथ मनाई दीपावली!

यहां गुलमोहर गार्डन सोसाइटी के निवासियों के लिए यह एक अनोखा अनुभव बन गया


जयपुर/दक्षिण भारत/भाषा। जयपुर की एक आवासीय सोसायटी के निवासियों व बच्चों ने इस साल एक अनोखी दिवाली मनाई जहां रोबोट ने आतिशबाजी की और पटाखे जलाए। इन रोबोट ने न केवल मेहमानों से हाथ मिलाया, बल्कि उन्‍हें दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं।

Dakshin Bharat at Google News
यहां गुलमोहर गार्डन सोसाइटी के निवासियों के लिए यह एक अनोखा अनुभव बन गया, जहां विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था। रोबोटिक्स विशेषज्ञ भुवनेश मिश्रा ने बताया कि इस आयोजन के पीछे एक खास मकसद था क्‍योंकि जब हम बाकी सब लोग दिवाली मना रहे होते हैं तो दमकल कर्मी, पुलिस, सफाई कर्मचारी जैसे कई लोग अपने परिवार से दूर ड्यूटी कर रहे होते हैं। ऐसे में ये रोबोट उनका सहारा और बेहतर विकल्प बन सकते हैं।

उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में आग बुझाना हो या बंद सीवर लाइन की मरम्मत, क्लब फर्स्ट रोबोटिक्स द्वारा जयपुर में बनाए गए ये रोबोट इन सभी कार्यों को कुशलता से पूरा कर सकते हैं। इनमें जेना 5.0 ऑल टेरेन रोबोट, जेना 6.0 सोलर मैनहोल क्लीनिंग रोबोट, सोना 3.5 एआई ह्यूमनॉइड रोबोट और सोना 2.5 सर्विस रोबोट मेन शामिल हैं। सोना 2.5 सर्विस रोबोट ने इस खास मौके पर कैफेटेरिया में फूड सर्विस का काम किया। सोना 3.5 एआई ह्यूमनॉइड रोबोट ने शिकायत दर्ज करने, प्रतिक्रिया देने और व‍िभ‍िन्‍न सवालों के जवाब देने के लिए सोसायटी में काम किया।

सेना के टैंक की तर्ज पर डिजाइन किया गया जेना 5.0 ऑल टेरेन रोबोट कॉम्पैक्ट होने के बावजूद काफी दमदार है। रक्षा के उद्देश्य से बनाए इस रोबोट ने अग्निशमन प्रणाली को सक्रिय करने, बगीचे को पानी देने और वीडियो निगरानी करने के लिए गार्ड के तौर पर काम किया। साथ ही सोसायटी में गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों को हटाने का भी संकेत दिया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download