शशिकला को मिलीं वीआईपी सुविधाएं, सेंट्रल जेल में मिले थे पांच कमरे

शशिकला को मिलीं वीआईपी सुविधाएं, सेंट्रल जेल में मिले थे पांच कमरे

बेंगलूरु। आय से अधिक संपत्ति के मामले में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की जेल में बंद ऑल इंडिया अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र क़डगम (अन्नाद्रमुक) नेता शशिकला को मिल रहे वीआईपी ट्रीटमेंट पर नई जानकारियां सामने आई हैं। उनसे रिश्वत लेकर यह सुविधाएं देने के आरोपों का सामना कर रहे भ्रष्ट जेल अधिकारियों ने शशिकला को परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में पांच कमरे दे रखे थे। यह जेल के नए बनाए गए भवन के कमरे हैं। पूर्व उप मुख्यमंत्री आर अशोक की अध्यक्षता में इस मामले की जांच कर रही एक समिति के सामने हाल में दिए गए बयान में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस मेघरिक और पुलिस उप महानिरीक्षक रेवन्ना ने इस बात की जानकारी दी है। शशिकला को नियम विरुद्ध अति विशिष्ट हस्ती के रूप में सुविधाएं देने का खुलासा करने वाली पुलिस उप महानिरीक्षक डी. रूपा और पुलिस महानिदेशक सत्यनारायण राव के स्थानांतरण के बाद यह दोनों अधिकारी इस मामले में समिति के सामने उपस्थित हुए। शशिकला और फर्जी स्टांप पेपर घोटाले के आरोपी अब्दुल करीम तेलगी को नियम विरुद्ध सुविधाएं देने के इस पूरे मामले का खुलासा डी. रूपा ने ही किया था।सूत्रों ने बताया कि मेघरिक और रेवन्ना ने अशोक की अध्यक्षता वाली समिति के सामने स्वीकार किया कि इन दोनों को जेल में अति विशिष्ट सुविधाएं प्राप्त हो रही थीं। मेघरिक ने दावा किया कि रूपा के स्थान पर अपनी पदस्थापना के बाद उन्होंने जेल में हालात सुधारने के लिए कई कदम उठाए हैं्। साथ ही दोनों हाईप्रोफाइल आरोपियों को मिल रही सुविधाएं तत्काल प्रभाव से वापस ले ली गई हैं।गौरतलब है कि जहां शशिकला आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति प्राप्त करने का दोष साबित होने के बाद परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में चार वर्षों के कारागार की सजा काट रही हैं। इस मामले में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता भी लिप्त थीं। वहीं, अवैध सुविधाएं प्राप्त करने वाले तेलगी को पूरे देश की अर्थव्यवस्था को गंभीर चुनौती देने वाले फर्जी स्टांप पेपर घोटाले का दोषी करार दिया जा चुका है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

भारत दो महीने में 20% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लेगा: गडकरी भारत दो महीने में 20% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लेगा: गडकरी
Photo: nitingadkary FB Page
कांग्रेस नेतृत्व ने कहा है कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के संबंध में कोई बयान न दें: परमेश्वर
बेंगलूरु बायोइनोवेशन सेंटर में लगी आग, मंत्री प्रियांक बोले- 'उद्यमियों की सहायता करेगी सरकार'
संगमम उत्सव के कलाकारों को मुख्यमंत्री स्टालिन ने दी बड़ी सौगात
दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी: दिल्ली हवाईअड्डे से कर रहे हैं सफर, जरूर पढ़ें यह खबर
पीओके में आतंकी ढांचे को नष्ट करे पाकिस्तान: राजनाथ सिंह