चेन्नईः 25 जनवरी को इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली कटौती

चेन्नईः 25 जनवरी को इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली कटौती

चेन्नईः 25 जनवरी को इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली कटौती

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोतः PixaBay

चेन्नई/दक्षिण भारत। शहर के कुछ हिस्सों में सोमवार सुबह 9 बजे से 2 बजे के बीच बिजली की बाधित रहेगी।

Dakshin Bharat at Google News
विभाग ने बताया कि रखरखाव कार्य का काम पूरा होने के बाद दोपहर 2 बजे से के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। जिन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी वे इस प्रकार हैंः

थिरुमुदिवक्कम क्षेत्र, थिरुमुदिवक्कम इंडस्ट्रियल इस्टेट, पझानथंडलम, एरुमाइयूर, सोमांगलम, वरधराजपुरम, पोंटहंडलाम, केलुथिपेट्टई, नंथमबक्कम, कुंदरथुर बाजार, वझुथालमपेदु और इसके आसपास के क्षेत्रों में।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download