रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेने के चक्कर में गई छात्र की जान
रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेने के चक्कर में गई छात्र की जान
- मालगाड़ी की चपेट में आने से एक अन्य छात्र गंभीर रुप से जख्मी
कोयंबटूर। युवाओं में सेल्फी लेने की दीवानगी इस हद तक बढ गई है कि वह अपनी जान तक की परवाह नहीं कर रहे हैं। सेल्फी लेने के चक्कर में कोयंबटूर के सुलुर के निकट एक छात्र की मौत हो गई। कॉलेज छात्र सुजीत (18) अपने दोस्त सतीश कुमार (19) के साथ रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर सेल्फी लेने का प्रयास कर रहा था। उसी वक्त एक मालगाड़ी इरोड से केरल की ओर जा रही थी। दोनों सेल्फी लेने में इस कदर मगन थे कि उन्हें ट्रेन के समीप आने का पता ही नहीं चल सका। ट्रेन की चपेट में आने से दोनों बुरी तरह घायल हो गए जिसके बाद पहले उन्हें सिंगनाल्लुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें कोयंबटूर के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन डॉक्टर सुजीत को बचाने में विफल रहे। नेलांबुर के एक निजी कॉलेज में पढ़ने वाले सुजीत की बुधवार देर रात मौत हो गई। हादसे के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए रेलवे पुलिस ने मृतक के दोस्त सतीश से पूछताछ की है। सतीश की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। मामले की जांच पोथानुर रेलवे पुलिस कर रही है। रेलवे पुलिस के अधिकारियों के अनुसार रेलवे द्वारा चलाए जाने वाले जागरुकता कार्यक्रमांें में अक्सर युवाओं से रेलवे ट्रैक के निकट सेल्फी नहीं लेने और रेलवे ट्रैक पार करते समय मोबाइल के ईयरफोन का उपयोग नहीं करने की सलाह दी जाती है।इस घटना के सामने आने के बाद कोयंबटूर रेलवे पुलिस ने आम लोगों, विशेष कर युवाओं को आगाह किया है वह इस प्रकार की गलती दोहराने की कोशिश नहीं करें। गुरुवार को मृतक छात्र के परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद उसका शव सौंप दिया गया। कोयंबटूर रेलवे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार शासकीय रेल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को जागरुक करने के लिए एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को रेल दुर्घटनाओं से बचने के उपायों के बारे में बताया जाएगा।
यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब गत मंगलवार को हैदराबाद में भी इसी प्रकार की घटना घटी थी जिसमें एक युवक तेजी से आ रही ट्रेन के सामने सेल्फी लेने के प्रयास में ट्रेन की चपेट में आ गया था। इस घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में यह देखा जा सकता है कि वहां मौजूद लोगों द्वारा चेतावनी देने के बावजूद युवक सेल्फी लेने की कोशिश में था। उसने पीछे मुड़ कर देखने की जहमत तक नहीं उठाई और वह पीछे से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया।