बेंगलूरु: किसानों को ट्रैक्टर रैली की अनुमति देने से पुलिस का इन्कार

बेंगलूरु: किसानों को ट्रैक्टर रैली की अनुमति देने से पुलिस का इन्कार

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। गणतंत्र दिवस पर शहर में होने वाली किसानों की ट्रैक्टर रैली के लिए पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने सोमवार को अनुमति देने से इन्कार कर दिया। केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के विरोध में लगभग 20,000 किसानों की 26 जनवरी को शहर के नाइस रोड से फ्रीडम पार्क तक एक ट्रैक्टर रैली निकालने की योजना थी।

Dakshin Bharat at Google News
इस संबंध में पुलिस कमिश्नर ने शहर में इन वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए सोमवार शाम से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के आदेश भी जारी किए हैं।

गौरतलब है कि किसानों के एक समूह ने राज्य सरकार से आग्रह किया था कि वे गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर में एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करना चाहते हैं जिसके लिए उन्हें अनुमति मिले। किसान संघ के नेताओं ने सोमवार को कहा कि किसान शांति भंग करने के लिए राजधानी नहीं आ रहे हैं, वे रैली के दौरान पुलिस का सहयोग भी करेंगे।

अभी तक तय कार्यक्रम के मुताबिक किसानों की रैली 8 से 10 हजार वाहनों के साथ नाइस रोड जंक्शन के पास मदावरा से शुरू होने की उम्मीद थी। परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण होने के बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री का भाषण पूरा होने पर किसानों ने अपनी रैली शुरू करने का कार्यक्रम तय किया था।

हालांकि पंत ने कहा कि हम किसी भी ट्रैक्टर को शहर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं देंगे। फ्रीडम पार्क में विरोध प्रदर्शन के बारे में हमें सूचित किया गया था जिस पर हम विचार कर रहे हैं। हम गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं। हम ट्रैक्टर या किसी भी तरह के वाहनों को रैली का हिस्सा नहीं बनने देंगे।

इस बीच, किसान नेताओं ने कहा है कि प्रदर्शनकारी किसी भी तरह की हिंसा, पथराव आदि का सहारा नहीं लेंगे। नेताओं ने वाहनों और प्रदर्शनकारियों की संख्या को कम से कम रखने का भी वादा किया है।

पुलिस हाईकमान ने आसपास के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि किसी भी ट्रैक्टर को उनके गांवों से नहीं जाने दिया जाए। जिन कुछ जिलों को लेकर पुलिस ने चेतावनी जारी की है उनमें बेंगलूरु ग्रामीण, चिक्कबल्लपुरा, तुमकुर, रामनगर, मगदी, कनकपुरा, अनेकल, नेलमंगला, डोड्डाबल्लापुरा, देवनहल्ली, होसकोटे और कोलार शामिल हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

कांग्रेस नेतृत्व ने कहा है कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के संबंध में कोई बयान न दें: परमेश्वर कांग्रेस नेतृत्व ने कहा है कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के संबंध में कोई बयान न दें: परमेश्वर
Photo: DrGParameshwara FB Page
बेंगलूरु बायोइनोवेशन सेंटर में लगी आग, मंत्री प्रियांक बोले- 'उद्यमियों की सहायता करेगी सरकार'
संगमम उत्सव के कलाकारों को मुख्यमंत्री स्टालिन ने दी बड़ी सौगात
दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी: दिल्ली हवाईअड्डे से कर रहे हैं सफर, जरूर पढ़ें यह खबर
पीओके में आतंकी ढांचे को नष्ट करे पाकिस्तान: राजनाथ सिंह
आईटीआई लि. ने नए क्षेत्रों में रखा कदम, 64 करोड़ रु. के अनुबंध मिले