महानगर के विकास के लिए सब एकजुट होकर कार्य करें : राव

महानगर के विकास के लिए सब एकजुट होकर कार्य करें : राव

हैदराबाद। महानगर के विकास कार्यक्रमों में सभी एकजुट होकर कार्य करें। ऐसा करने से निश्चित ही महानगर का विकास संभव हो पाएगा। यह बात राज्य के नगरीय प्रशासन और आईटी मंत्री केटी रामाराव ने मलकाजगिरी संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यक्रमों की एक समीक्षा बैठक में कही। बैठक में मलकाजगिरी संसदीय क्षेत्र के विधायक, विधानपरिषद सदस्य, महापौर एवं मंत्री महेंदर रेड्डी भी मौजूद थे। इसमें निर्वाचन क्षेत्र के हिसाब से समीक्षा की गई।मंत्री केटी राव ने कहा कि डबल बेडरुम फ्लैट का निर्माण, स़डक निर्माण, वाटर वर्क्स एसआरडीपी के अंतर्गत किए जा रहे हैं और उपरोक्त विकास कार्यक्रमों को तीव्र गति से आगे बढाने का सभी जनप्रतिनिधियों को प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन और ताजा स्थिति की जानने के लिए समय-समय पर बैठक कर विचार विमर्श किया जाना चाहिए। राव ने बताया कि मलकाजगिरी क्षेत्र में ४० हजार दो बेडरुमों फ्लैट का निर्माण किया जा रहा है। इसमें झुग्गी बस्तियों में रहने वाले उन लोगों के लिए मकान का निर्माण किया जा रहा है जिन लोगों ने जमीन दी है। उन्होंने बताया कि महानगरवासियों की प्यास बुझाने के लिए केशवपुरा जलाशय की व्यवस्था है और यह जलाशय मलकाजगिरी क्षेत्र में आता है। राव ने विधायक सायन्ना से कहा कि केन्टोमेंट परिसर में जलापूर्ति बढाने के लिए यदि जरुरी हुआ तो वॉटर बोर्ड इसकी जिम्मेदारी लेगा। संबंधित अधिकारियों ने एसआरडीपी प्रोजेक्ट के तहत किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी भी दी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download