स्कूलों और कॉलेजों के पास तम्बाकू की बिक्त्री के खिलाफ कार्रवाई जारी
स्कूलों और कॉलेजों के पास तम्बाकू की बिक्त्री के खिलाफ कार्रवाई जारी
बेंगलूरु। सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) ने तंबाकू की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी हुई है और स्कूलों और कॉलेजों के पास से इस सम्बन्ध में १२,५९४ मामले दर्ज किए और ३१ मई तक २१.१४ लाख रुपये जुटाए। २०१६ में एजेंसी ने १२,२२६ मामलों से जुर्माने के जरिए २२.६४ लाख रुपये जुटाए हैं। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस साल स्कूलों और कॉलेजों के पास तंबाकू और तंबाकू उत्पादों की १४५ दुकानों पर छापे मारे गए और २५ लोगों को गिरफ्तार किया गया। छापे के दौरान १०३ मामलों में जुर्माना जमा किया गया और ३,८६,२१९ रुपये मूल्य के उत्पादों को जब्त किया गया। १९ जून को एक विशेष अभियान के दौरान सीसीबी के अधिकारियों ने ४७ मामलों में २९ दुकानों पर छापा मारा और ३ शिकायत दर्ज करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से ६,२८० रुपये के तंबाकू उत्पादों को जब्त किया गया।