स्कूलों और कॉलेजों के पास तम्बाकू की बिक्त्री के खिलाफ कार्रवाई जारी

स्कूलों और कॉलेजों के पास तम्बाकू की बिक्त्री के खिलाफ कार्रवाई जारी

बेंगलूरु। सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) ने तंबाकू की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी हुई है और स्कूलों और कॉलेजों के पास से इस सम्बन्ध में १२,५९४ मामले दर्ज किए और ३१ मई तक २१.१४ लाख रुपये जुटाए। २०१६ में एजेंसी ने १२,२२६ मामलों से जुर्माने के जरिए २२.६४ लाख रुपये जुटाए हैं। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस साल स्कूलों और कॉलेजों के पास तंबाकू और तंबाकू उत्पादों की १४५ दुकानों पर छापे मारे गए और २५ लोगों को गिरफ्तार किया गया। छापे के दौरान १०३ मामलों में जुर्माना जमा किया गया और ३,८६,२१९ रुपये मूल्य के उत्पादों को जब्त किया गया। १९ जून को एक विशेष अभियान के दौरान सीसीबी के अधिकारियों ने ४७ मामलों में २९ दुकानों पर छापा मारा और ३ शिकायत दर्ज करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से ६,२८० रुपये के तंबाकू उत्पादों को जब्त किया गया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

कांग्रेस नेतृत्व ने कहा है कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के संबंध में कोई बयान न दें: परमेश्वर कांग्रेस नेतृत्व ने कहा है कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के संबंध में कोई बयान न दें: परमेश्वर
Photo: DrGParameshwara FB Page
बेंगलूरु बायोइनोवेशन सेंटर में लगी आग, मंत्री प्रियांक बोले- 'उद्यमियों की सहायता करेगी सरकार'
संगमम उत्सव के कलाकारों को मुख्यमंत्री स्टालिन ने दी बड़ी सौगात
दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी: दिल्ली हवाईअड्डे से कर रहे हैं सफर, जरूर पढ़ें यह खबर
पीओके में आतंकी ढांचे को नष्ट करे पाकिस्तान: राजनाथ सिंह
आईटीआई लि. ने नए क्षेत्रों में रखा कदम, 64 करोड़ रु. के अनुबंध मिले