पलानीसामी ने मोदी को दिया धन्यवाद
पलानीसामी ने मोदी को दिया धन्यवाद
चेन्नई। मुख्यमंत्री ईडाप्पाडी के पलानीसामी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को केन्द्र सरकार द्वारा राज्य के मछुआरों के लिए २०० करो़ड रुपए आवंटित करने के लिए धन्यवाद दिया। देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के स्मारक के उद्घाटन के अवसर पर अपने संबोधन के दौरान पलानीसामी ने मुख्य अतिथि के रुप मंे उपस्थित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मछुआरों के कल्याणार्थ राशि आवंटित करने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध किया श्रीलंका की जेल में बंद तमिलनाडु के ७५ मछुआरों और उनकी १४९ नौकाओं को भी वापस लाने की दिशा में कदम उठाएं।अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री पलानीसामी ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा राष्ट्र के लिए दिए गए योगदान को याद किया और उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि एक तकनीकी व्यक्ति, एक शिक्षक और एक नेता के रुप में डॉ अब्दुल कलाम हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। उन्होंने कहा कि डॉ अब्दुल कलाम न सिर्फ एक महान वैज्ञानिक थे बल्कि वह गरीबों और समाज के आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लोगों के साथी भी थे। उन्होंने कहा कि भारत को तकनीक और रक्षा के क्षेत्र में मजबूत बनाने के लिए डॉ अब्दुल कलाम द्वारा किए गए प्रयास हमारी भावी पीढियों को राष्ट्र के विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरणा का काम करेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राज्य के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए तथा इन पर्यटन स्थलों पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा ९९.९१ करो़ड रुपए की राशि आवंटित करने के लिए भी धन्यवाद देता हूं। उन्होंने बताया कि इस राशि में १५.८६ करो़ड रुपए रामेश्वरम के लिए आवंटित की गई है।