स्टालिन ने केंद्र से ‘ब्लू व्हेल’ पर रोक की मांग की

स्टालिन ने केंद्र से ‘ब्लू व्हेल’ पर रोक की मांग की

चेन्नई। द्रमुक ने शुक्रवार को केंद्र से ऑनलाइन गेम ब्लू व्हेल चैलेंज तक पहुंच को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की। तमिलनाडु में हाल में एक नवयुवक की कथित रूप से इस जानलेवा खेल के कारण मौत हो गयी। द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता एम के स्टालिन ने केंद्रीय गृह और दूरसंचार मंत्रियों – क्रमश: राजनाथ सिंह और रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखकर इस ऑनलाइन खेल के कारण खतरनाक स्थिति को लेकर चिंता जतायी। उन्होंने कहा, यह देखकर हैरानी हो रही है कि इस खेल का प्रभाव इतना व्यापक है कि हाल में मदुरै में १९ साल के एक व्यक्ति ने इस खेल की चुनौतियों को कथित रूप से पूरा करते समय आत्महत्या कर ली। स्टालिन ने कहा, यह देखना दुखद है कि एक डिजिटल गेम युवाओं के मन को भावनात्मक रूप से प्रभावित कर रहा है और उनके भविष्य के सपनों को बर्बरता से मार रहा है। उन्होंने कहा, हालांकि केंद्र ने इंटरनेट मंचों से इस खेल के लिंक तत्काल हटाने का एक स्वागतयोग्य कदम उठाया है, अब भी इस तक पहुंचा जा सकता है और बच्चों की जान अब भी खतरे में है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download