परिवहन मंत्री ने की स्कूली बसों की जांच

परिवहन मंत्री ने की स्कूली बसों की जांच

चेन्नई। परिवहन मंत्री एम आर विजय भाष्कर की अगुआई वाली एक टीम ने यहां बुधवार को स्कूल बसों और वैन का निरीक्षण किया। पश्चिम और दक्षिण पश्चिम चेन्नई में स्थित ४९ शैक्षिक संस्थानों के स्वामित्व वाले कुल १२९ वाहनों का निरीक्षण बुधवार को किया गया। परिवहन, यातायात पुलिस, राजस्व और स्कूल शिक्षा विभागों के अधिकारियों की टीम जांच कर रही थी कि क्या स्कूलों ने वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण किया । इस दौरान देखा गया कि बसों में आपातकालीन निकास और आग बुझाने वाला उपकरण है। शहर में ६३० वाहनों की जांच की गई है और इसकी गुणवत्ता पर अंतिम रिपोर्ट परिवहन विभाग को १० दिनों के भीतर जमा कर दी जाएगी, और निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को ठीक करने के लिए स्कूल प्रबंधन के लिए समय दिया जाएगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download