शिंदे धड़े को पार्टी का नाम, चिह्न देने के आदेश के खिलाफ उद्धव की याचिका पर सुनवाई करेगा उच्चतम न्यायालय

शीर्ष अदालत ने 22 फरवरी को शिंदे से जवाब मांगा था

शिंदे धड़े को पार्टी का नाम, चिह्न देने के आदेश के खिलाफ उद्धव की याचिका पर सुनवाई करेगा उच्चतम न्यायालय

वकील अमित आनंद तिवारी ने याचिका को तत्काल सूचीबद्ध किए जाने का अनुरोध किया

नई दिल्ली/भाषा। उच्चतम न्यायालय ने ‘शिवसेना’ नाम और पार्टी का चिह्न ‘धनुष और बाण’ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट को आवंटित करने के निर्वाचन आयोग (ईसी) के फैसले के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की याचिका पर 31 जुलाई को सुनवाई करने पर सोमवार को सहमति जताई।

Dakshin Bharat at Google News
वकील अमित आनंद तिवारी ने याचिका को तत्काल सूचीबद्ध किए जाने का अनुरोध किया, जिसके बाद प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ ने कहा कि मामले को 31 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाता है।

पीठ ने तिवारी को शिंदे धड़े द्वारा दायर जवाब का प्रत्युत्तर देने की अनुमति देते हुए कहा, इसे 31 जुलाई के लिए सूचीबद्ध किया जाता है। हम इस पर उसी दिन सुनवाई करेंगे।

शीर्ष अदालत ने 22 फरवरी को शिंदे से जवाब मांगा था।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

मैं भी 'शीश महल' बना सकता था, देशवासियों को पक्का घर मिले, यही मेरा सपना था: मोदी मैं भी 'शीश महल' बना सकता था, देशवासियों को पक्का घर मिले, यही मेरा सपना था: मोदी
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस...
पेरिया हत्याकांड: सीबीआई अदालत ने 10 लोगों को दोहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई
कर्नाटक में बस किराया वृद्धि के खिलाफ भाजपा ने किया प्रदर्शन
एनआईए अदालत ने कासगंज तिरंगा यात्रा के दौरान हत्या मामले में 28 लोगों को दोषी ठहराया
राष्ट्रीय सुरक्षा: मतभेदों से ऊपर उठें
आ रही परीक्षा की घड़ी
अपनों के निशाने पर कांग्रेस