आदित्य-एल1 ने सेल्फी, पृथ्वी और चंद्रमा की तस्वीरें लीं

इसरो ने कैमरे द्वारा ली गईं पृथ्वी और चंद्रमा की तस्वीरें भी साझा कीं

आदित्य-एल1 ने सेल्फी, पृथ्वी और चंद्रमा की तस्वीरें लीं

तस्वीरों में वीईएलसी और सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजर एसूयआईटी उपकरण दिखाई देते हैं

बेंगलूरु/भाषा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बृहस्पतिवार को देश के पहले सूर्य मिशन ‘आदित्य-एल1’ में लगे कैमरे द्वारा ली गई अंतरिक्ष यान की सेल्फी और पृथ्वी तथा चंद्रमा की तस्वीरें जारी कीं।

Dakshin Bharat at Google News
अंतरिक्ष एजेंसी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, सूर्य-पृथ्वी एल1 बिंदु से संबंधित ‘आदित्य-एल1’ ने सेल्फी और पृथ्वी तथा चंद्रमा की तस्वीरें लीं।

तस्वीरों में ‘विजिबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ’ (वीईएलसी) और सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजर (एसूयआईटी) उपकरण दिखाई देते हैं, जैसा कि 4 सितंबर, 2023 को आदित्य-एल1 पर लगे कैमरे द्वारा देखा गया था।

इसरो ने कैमरे द्वारा ली गईं पृथ्वी और चंद्रमा की तस्वीरें भी साझा कीं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download