चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
नायडू को मंगलवार को तेलुगु देशम विधायक दल और राजग के घटक दलों ने अपना नेता चुना था
By News Desk
On

Photo: tdp.ncbn.official FB page LIVE
विजयवाड़ा/दक्षिण भारत। तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वे चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं। वहीं, जनसेना प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने नायडू मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ ली। चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, रामदास अठावले, अनुप्रिया पटेल और चिराग पासवान, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल, पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सौंदराजन समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। यह शपथग्रहण कार्यक्रम यहां केसरपल्ली में गन्नावरम हवाईअड्डे के सामने हुआ।नायडू को मंगलवार को तेलुगु देशम विधायक दल और राजग के घटक दलों ने अपना नेता चुना था। इस अवसर पर नायडू ने कहा था कि वे अमरावती को आंध्र प्रदेश की एकमात्र राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
About The Author
Related Posts
Latest News

02 Apr 2025 19:16:05
Photo: DKShivakumar.official FB Page