कर्नाटक के कई नेता हनीट्रैप के निशाने पर! इन दावों पर क्या बोले डीके शिवकुमार?
कर्नाटक की सियासत में हनीट्रैप मामले से भूचाल

Photo: DKShivakumar.official FB Page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा है कि वे उन दावों पर कुछ नहीं बोलेंगे, जिनमें कहा गया कि कर्नाटक के मंत्रियों और विधायकों को हनीट्रैप रैकेट का निशाना बनाया गया है। उन्होंने इस मुद्दे से खुद को दूर रखने का प्रयास किया, जो एक बड़े विवाद का रूप ले चुका है।
बता दें कि गुरुवार को विधानसभा में बैठक के दौरान सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना ने दावा किया कि पार्टी लाइन से हटकर कम से कम 48 विधायकों को हनीट्रैप किया गया है और यह नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है, जिसमें कई केंद्रीय मंत्री भी फंस गए हैं।जबकि शिवकुमार ने रविवार को कहा कि कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष के तौर पर उन्होंने राजन्ना से बात की और उनसे शिकायत दर्ज कराने को कहा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं यह नहीं बता सकता कि उन्होंने मुझसे क्या कहा। मैंने उनसे शिकायत दर्ज कराने को कहा।'
ऐसी चर्चाओं के बीच कि राजन्ना और लोक निर्माण मंत्री सतीश जारकीहोली राज्य में सक्रिय हनीट्रैप रैकेट के बारे में पार्टी हाईकमान को अवगत कराने के लिए दिल्ली जाने की योजना बना रहे हैं, राजन्ना के बेटे राजेंद्र ने मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या से मुलाकात की।
जब पत्रकारों ने शिवकुमार से मुलाकात का कारण पूछा तो उन्होंने कहा, 'कोई भी किसी से भी मिल सकता है। कई सांसद, विधायक और यहां तक कि लोग मुख्यमंत्री और मुझसे मिलते हैं।'
इसके बाद उन्होंने कहा कि वे हनीट्रैप मुद्दे पर कोई जवाब नहीं देंगे।
शिवकुमार ने कहा, 'इस बारे में मुझसे मत पूछिए। मैं इस मुद्दे से संबंधित किसी भी बात का जवाब नहीं दूंगा।'
यह पूछे जाने पर कि क्या वे पार्टी आलाकमान के साथ नवीनतम घटनाक्रम पर चर्चा करने के लिए दिल्ली जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी झूठी खबरों के संबंध में किसी से मिलने की जरूरत नहीं है।
यह पूछे जाने पर कि क्या हनीट्रैप का मुद्दा विधानसभा में उठाया जाना कांग्रेस और सरकार के लिए शर्मनाक है, शिवकुमार ने कहा, 'इस बारे में मुख्यमंत्री से पूछिए।'
About The Author
Related Posts
Latest News
