राहुल गांधी बोले- वायनाड से संसद में '2 सांसद' होंगे

उन्होंने कहा कि वे यहां आएंगे और लोगों की समस्याओं को दूर करेंगे

राहुल गांधी बोले- वायनाड से संसद में '2 सांसद' होंगे

Photo: IndianNationalCongress FB Page

वायनाड/दक्षिण भारत। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि वायनाड देश का एकमात्र ऐसा निर्वाचन क्षेत्र है, जिसके दो सदस्य संसद में होंगे। उन्होंने यहां लोगों से अपनी बहन प्रियंका वाड्रा के लिए वोट देने की अपील की, जो पहली बार चुनावी मैदान में उतर रही हैं।

Dakshin Bharat at Google News
लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि प्रियंका वायनाड से आधिकारिक सांसद होंगी, जबकि वे अनौपचारिक सांसद होंगे।

उन्होंने अपनी बहन द्वारा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले आयोजित विशाल रोड शो के बाद यहां कलपेट्टा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'एक संसद का आधिकारिक सदस्य है और दूसरा संसद का अनौपचारिक सदस्य है। दोनों वायनाड के लोगों की सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।'

साल 2019 से 2024 तक वायनाड लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राहुल ने कहा कि जिस तरह जिले के लोगों ने उनकी सबसे ज्यादा जरूरत के समय उनकी रक्षा की और उनकी देखभाल की, उसी तरह उन्हें उनकी बहन की भी देखभाल करनी चाहिए।

उन्होंने कहा, 'मैंने जो राखी पहनी है, वह मेरी बहन ने बनाई है। मैं इसे तब तक नहीं उतारता जब तक यह टूट न जाए। यह भाई द्वारा अपनी बहन की सुरक्षा का प्रतीक है। इसलिए मैं वायनाड के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे मेरी बहन का ख्याल रखें और उसकी रक्षा करें। वह अपनी पूरी ऊर्जा वायनाड की समस्याओं और आपकी रक्षा करने में लगा देगी।'

उन्होंने कहा कि वायनाड से 'अनौपचारिक सांसद' होने के नाते वे यहां आएंगे और लोगों की समस्याओं को दूर करेंगे। राहुल ने कहा कि वे अपनी बहन के बारे में एक या दो वाक्यों में बता सकते हैं।

उन्होंने कहा, 'जब हमारे पिता की मृत्यु हुई तो उन्होंने मेरी मां की देखभाल की। ​​मेरी मां ने सबकुछ खो दिया, मेरी बहन ने सबकुछ खो दिया। लेकिन जिस व्यक्ति ने मेरी मां की देखभाल की वह मेरी बहन थी। मुझे विश्वास है कि मेरी बहन अपने परिवार के लिए कुछ भी त्याग करने को तैयार है। वह वायनाड के लोगों को अपना परिवार मानती है।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download