चेन्नई पोर्ट और कामराजर पोर्ट ने हासिल कीं कई उपलब्धियां
शानदार वृद्धि के साथ जहाजों का रिकॉर्ड बनाया

प्रचालन और वित्तीय निष्पादन से जुड़ी जानकारी साझा की गई
चेन्नई/दक्षिण भारत। राजाजी सलाई के न्यू कॉन्फ्रेंस हॉल में चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन सुनील पालीवाल ने संवाददाताओं को संबोधित किया। इस दौरान चेन्नई पत्तन प्राधिकरण और कामराजर पोर्ट लिमिटेड (केपीएल) के वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रचालन और वित्तीय निष्पादन से जुड़ी जानकारी साझा की गई।
बताया गया कि चेन्नई पोर्ट और कामराजर पोर्ट ने पहली बार 100 मिलियन मीट्रिक टन से ज्यादा संयुक्त कार्गो थ्रोपुट के साथ ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है, जो कुल 103.37 एमएमटी तक पहुंच गई है। चेन्नई पोर्ट ने 54.96 एमएमटी तथा कामराजर पोर्ट ने 48.41 एमएमटी का योगदान दिया है।यह संयुक्त रूप से वर्ष-दर-वर्ष 6.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। चेन्नई पोर्ट ने 6.5 प्रतिशत और कामराजर पोर्ट ने 6.9 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की। चेन्नई पोर्ट ने कंटेनर हैंडलिंग में अब तक का सर्वोच्च स्तर हासिल किया, जो 1.8 मिलियन टीईयू से ज्यादा था। इस पोर्ट ने ट्रेलरों की अब तक की सबसे अधिक एकल-दिवसीय हैंडलिंग भी हासिल की, जिसमें 6,256 ट्रेलरों को संसाधित किया गया।
इसी तरह, कामराजर पोर्ट ने 48.41 एमएमटी की अब तक की सबसे ज्यादा कार्गो हैंडलिंग हासिल की है। केपीएल ने मार्च 2025 के दौरान 4.58 मिलियन टन के साथ अपनी अब तक की सबसे ज्यादा मासिक कार्गो हैंडलिंग दर्ज की है। पोर्ट ने 1,110 जहाजों का रिकॉर्ड बनाया है।
इसके साथ ही चेन्नई पोर्ट और कामराजर पोर्ट, दोनों ने रिकॉर्ड प्रचालन आय हासिल की। हर पोर्ट ने 1,000 करोड़ रु. का आंकड़ा पार किया। चेन्नई पोर्ट की प्रचालन आय 1088.22 करोड़ रु. और कामराजर पोर्ट की प्रचालन आय 1130.60 करोड़ रु. थी।
चेन्नई पोर्ट की क्रूज़ टर्मिनल क्षमता 1,000 यात्रियों से बढ़ाकर 1,800 यात्री की जाएगी। यहां प्रौद्योगिकी सुधार और भंडारण क्षेत्र विकास पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसमें वीडियो वॉल, स्वदेशी वीटीएमएस, ईएक्सआईएम गोदाम और पक्के भंडारण यार्ड, आंतरिक सड़क नेटवर्क का विकास और मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क चरण-1 का संचालन शामिल है। कामराजर पोर्ट योजनाओं में उत्तरी ब्रेकवाटर का पुनर्वास, सीमा शुल्क भवन, नाविक क्लब, डीसलैनेशन संयंत्र और एकीकृत आदेश और नियंत्रण केंद्र का विकास शामिल है।
About The Author
Related Posts
Latest News
