जैन यूनिवर्सिटी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल: समाज को आकार देने वाली कहानियों का हुआ शानदार प्रदर्शन
'द आर्ट ऑफ ब्रांडिंग ए फिल्म' सेमिनार का आयोजन भी हुआ

फिल्म ब्रांडिंग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। जैन डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग ने 'जैन यूनिवर्सिटी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल 2025' का आयोजन किया। इसमें शॉर्ट-फॉर्म सिनेमा के जरिए समाज को आकार देने वाली कहानियों को शानदार ढंग से प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध निर्माता और मैसूरु विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य डॉ. टीआर चंद्रशेखर थे। उनके साथ फिल्म संपादक बीएस केम्पराजू, निर्माता, निर्देशक, थिएटर अभिनेता एवं लेखक नवीन द्वारकानाथ जजिंग पैनल में शामिल थे। कन्नड़ अभिनेत्री सुकृता वैगल ने भी शिरकत की।डॉ. टीआर चंद्रशेखर ने कहा, 'बजट से ज्यादा विषय महत्त्वपूर्ण है। यह फिल्म का पहला नायक है। जब कोई फिल्म निर्माण के प्रति जुनूनी और आशावादी होता है तो सिनेमा की कम सफलता दर से डरने की कोई बात नहीं है। दुनियाभर के सिनेमा से अलग-अलग दृष्टिकोण पाने के लिए भाषा की परवाह किए बिना रोजाना कम से कम एक फिल्म देखें।'
प्रो-वाइस चांसलर डॉ. दिनेश नीलकांत ने कहा, 'सिनेमा एक सार्वभौमिक भाषा है, एक दर्पण जो हमारी साझा मानवता को प्रतिबिंबित करता है, सीमाओं और बाधाओं को पार करता है। ऐसे फिल्म फेस्टिवल सिनेमा के भविष्य को आकार देने में जरूरी भूमिका निभाते हैं। वे प्रतिभा के लिए इनक्यूबेटर हैं, जो महत्वाकांक्षी फिल्म निर्माताओं को इंडस्ट्री के पेशेवरों, आलोचकों और दर्शकों से जोड़ते हैं।'
पत्रकारिता और जनसंचार विभाग की अध्यक्ष डॉ. भार्गवी डी. हेम्मिगे ने कहा, 'यह शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल एक ऐसा मंच है, जहां हम सिनेमा के इस जादुई सपने को सेलिब्रेट करने के लिए इकट्ठे होते हैं। हम उन कहानीकारों और रचनाकारों को एक साथ ला रहे हैं, जिन्होंने दुनिया को अलग ढंग से देखने की हिम्मत की। यह भविष्य की पीढ़ी के फिल्म निर्माताओं और कहानीकारों के लिए एक लॉन्च पैड है।'
बता दें कि इस फिल्म फेस्टिवल में दो श्रेणियों- प्रोफेशनल और स्टूडेंट में प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें देशभर के फिल्म निर्माताओं से 80 से ज्यादा प्रविष्टियां मिलीं। साथ ही अंतरराष्ट्रीय प्रस्तुतियां भी हुईं। कुल 29 उत्कृष्ट शॉर्ट फिल्में अंतिम दौर में पहुंचीं। दोनों श्रेणियों में विजेता और उपविजेता को सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर सिनेमा पत्रकार धीरज एमवी द्वारा 'द आर्ट ऑफ ब्रांडिंग ए फिल्म' नामक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सत्र में फिल्म ब्रांडिंग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।
About The Author
Related Posts
Latest News
