इलाज कराने गया तो विरोधियों ने मसालेदार कहानी गढ़ दी: तेजस्वी
इलाज कराने गया तो विरोधियों ने मसालेदार कहानी गढ़ दी: तेजस्वी
पटना/वार्ता। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद गायब होने से उनके राजनीति से किनारा करने की अटकलों को लेकर विरोधियों पर निशाना साधते हुए आज स्पष्ट किया कि वह अस्थियों की चोट का इलाज करवा रहे थे लेकिन लोगों ने मसालेदार कहानियां गढ़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
यादव ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा, मित्रो मैं पिछले कुछ सप्ताह से अपने हड्डियों की चोट का इलाज करवाने में व्यस्त था लेकिन मेरी गैर-मौजूदगी में विरोधियों और मीडिया के एक तबके ने इसे लेकर मसालेदार कहानियां गढ़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।नेता प्रतिपक्ष ने कहा, हम में समाजवाद, धर्मनिरपेक्ष और सामाजिक न्याय का विकल्प तलाशने वाले लोगों के लिए हमलोग पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ जवाबदेह हैं। मैं ऐसे लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम उनके साथ हैं और हमारा संघर्ष जारी है। हाल के दिनों में हुए बदलाव ने मुझे चीजों को अलग ढंग से समझने और विश्लेषण करने में मदद पहुंचाया है।
यादव ने एक अन्य ट्वीट में मुजफ्फरपुर और उसके आसपास के जिलों में चमकी बुखार (एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम-एईएस) से सैकड़ों बच्चों की हुई मौत को लेकर बिहार सरकार पर निशाना साधते हए कहा, एईएस से सैक़डों गरीब बच्चों की हुई मौत जैसी घटनाओं पर वह लगातार नजर रखे हुए हैं। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से पीड़ित परिवारों से बिना फोटो खिंचवाए मुलाकात करने का निर्देश देते हुए कहा कि सांसदों को इस मुद्दे को संसद भवन में उठाने से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जरूर जवाब देंगे। उन्होंने कहा, मेरे प्यारे बिहार, मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं।
राजद नेता ने कहा कि अपने स्थापना से लेकर आजतक राजद संघर्ष करने वाले लोगों के साथ खड़ा रहा है और उसका यह रुतबा केवल एक चुनाव हार जाने से समाप्त नहीं हो जाएगा। उन्होंने कहा, मैं बिहार के लोगों और पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम लोग गरीबों के मुद्दे पर नई प्रतिबद्धता के साथ प्रतिदिन संघर्ष करने की तैयारी में हैं।
गौरतलब है कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार में राजद के शून्य पर आउट होने के बाद से श्री यादव अचानक गायब हो गए। इसको लेकर राजनीतिक गलियारे में हार के डर से यादव के राजनीति से किनारा करने की चर्चा गर्म हो गयी। हालांकि इस बीच राजद विधानमण्डल दल की नेता राबड़ी देवी ने शुक्रवार को सफाई दी कि यादव जल्द आएंगे।