बेंगलूरु: बार मालिक हत्या मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया

बेंगलूरु: बार मालिक हत्या मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया

बेंगलूरु: बार मालिक हत्या मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया

मनीष शेट्टी जिसकी हमलावरों ने हत्या कर दी

बेंगलूरु/भाषा। बें‍गलूरु में बार मालिक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। जांच के दौरान चारों को पुलिस उस स्थान पर ले गई जहां उन्होंने अपने हथियार छिपा रखे थे तभी उनमें से दो ने पुलिस दल पर हमला करने की कोशिश की।

Dakshin Bharat at Google News
आत्मरक्षा में पुलिस दल ने उन पर गोली चलाकर उनमें से दो को घायल कर दिया। दोनों ‍घायल आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि चिक्कमगलूरु जिले के कोप्पा शहर के मूल निवासी बार मालिक मनीष शेट्टी (45) बृहस्पतिवार को ब्रिगेड रोड के पास बार से बाहर निकले थे, तभी मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। हमलावर मौके से फरार होने में कामयाब रहे।

पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों को बेंगलूरु के गांधीनगर के एक लॉज से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों की पहचान कोडगु जिले में सोमवारपेट के शशिकिरण (45) और नित्या (29), मंगलूरु निवासी गणेश (39) और दक्षिण कन्नड़ जिले के बंतवाल के अक्षय (32) के तौर पर हुई है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

भारत दो महीने में 20% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लेगा: गडकरी भारत दो महीने में 20% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लेगा: गडकरी
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि भारत अगले दो महीनों में 20 प्रतिशत इथेनॉल...
कांग्रेस नेतृत्व ने कहा है कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के संबंध में कोई बयान न दें: परमेश्वर
बेंगलूरु बायोइनोवेशन सेंटर में लगी आग, मंत्री प्रियांक बोले- 'उद्यमियों की सहायता करेगी सरकार'
संगमम उत्सव के कलाकारों को मुख्यमंत्री स्टालिन ने दी बड़ी सौगात
दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी: दिल्ली हवाईअड्डे से कर रहे हैं सफर, जरूर पढ़ें यह खबर
पीओके में आतंकी ढांचे को नष्ट करे पाकिस्तान: राजनाथ सिंह