लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा-जद (एस) गठबंधन पर चर्चा अभी भी जारी; मोदी, शाह करेंगे अंतिम फैसला: येडियुरप्पा

कर्नाटक में भाजपा और जद (एस) के बीच चुनावी गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर येडियुरप्पा ने यहां संवाददाताओं से कहा ...

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा-जद (एस) गठबंधन पर चर्चा अभी भी जारी; मोदी, शाह करेंगे अंतिम फैसला: येडियुरप्पा

उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे पर फैसला केंद्रीय नेताओं पर छोड़ दिया गया है

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येडियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि साल 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए कर्नाटक में जद (एस) के साथ हाथ मिलाने पर पार्टी की चर्चा अभी भी चल रही है और केंद्रीय नेता अंतिम फैसला लेंगे।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व गठबंधन पर फैसला करेंगे।

कर्नाटक में भाजपा और जद (एस) के बीच चुनावी गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर येडियुरप्पा ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'हम नहीं जानते कि मोदीजी और अमित शाहजी के मन में क्या है ... चर्चा अभी भी चल रही है।'

उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे पर फैसला केंद्रीय नेताओं पर छोड़ दिया गया है। इस मामले में न तो उन्हें कुछ कहना है और न ही वे कोई सुझाव देंगे।

बता दें कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य येडियुरप्पा आगामी विधानसभा चुनावों और साल 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए तैयारियों की समीक्षा के वास्ते केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हैं।

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि लक्ष्य अगले साल कर्नाटक में लोकसभा चुनाव में 25-26 सीटें जीतना है और इसके लिए राज्यभर में जिला कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की जाएगी।

लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष द्वारा 'इंडिया' गठबंधन बनाने पर उन्होंने कहा, 'मोदी के सामने वे शून्य हैं। हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा। हमें पिछली बार भी मिला था और साल 2024 में भी उतनी सीटें मिलेंगी। मोदी फिर से प्रधानमंत्री होंगे।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download