पई ने कांग्रेस सरकार से कहा: 'गलत' सांप्रदायिक और जातिगत प्राथमिकताओं से कर्नाटक का भविष्य खराब न करें
इन्फोसिस के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा ...
Photo: @tvmohandaspai X Account
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग के दिग्गज टीवी मोहनदास पई ने कर्नाटक में सिद्दरामैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार से आग्रह किया है कि वह 'गलत' सांप्रदायिक और जातिगत प्राथमिकताओं से राज्य का भविष्य खराब न करे।
इन्फोसिस के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा: 'कर्नाटक सरकार को अपनी गलत प्राथमिकताओं पर आत्ममंथन करना चाहिए।'पई ने मुख्यमंत्री सिद्दरामैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और गृह मंत्री जी परमेश्वर सहित अन्य को भी टैग किया और आगे कहा, 'कृपया गलत सांप्रदायिक/जातिगत प्राथमिकताओं से कर्नाटक का भविष्य खराब न करें।'
Karnataka govt should introspect on their misplaced priorities @CMofKarnataka @siddaramaiah @DKShivakumar @MBPatil @RV_Deshpande @DrParameshwara @dineshgrao Pl do not spoil Karnataka’s future by misplaced communal/caste priorities https://t.co/vwybxoLSru
— Mohandas Pai (@TVMohandasPai) January 10, 2024
बुधवार को, एक सेवानिवृत्त फ्लाइट लेफ्टिनेंट अनूप वर्मा ने 'एक्स' पर उन मुद्दों की एक सूची साझा की, जिनके बारे में उनका दावा था कि ये गुजरात और कर्नाटक में वर्तमान विषय थे।
उन्होंने बताया कि गुजरात में इस समय विषय, इस बारे में थे कि इसे एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था वाला राज्य कैसे बनाया जाए, इसे सेमीकंडक्टर विनिर्माण केंद्र कैसे बनाया जाए, राज्य से भारत का 20 प्रतिशत रोजगार सृजन कैसे किया जाए, जबकि कर्नाटक में विषय थे- 'स्कूलों में हिजाब की अनुमति दें, मुफ्त बस यात्रा और कन्नड़ में साइनबोर्ड लिखें।'