बेंगलूरु: ट्रेंडिंग फैशन कलेक्शन के साथ रोमांचित करने के लिए तैयार हाई लाइफ प्रदर्शनी
इसका आग़ाज़ 25 जनवरी को ‘द ललित अशोक’ में होगा
By News Desk
On
यह तीन दिवसीय आयोजन 27 जनवरी को संपन्न होगा
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। हाई लाइफ प्रदर्शनी भारत के सबसे ट्रेंडिंग फैशन कलेक्शन के साथ रोमांचित करने के लिए तैयार है। आयोजकों ने बताया कि हाई लाइफ बेंगलूरु में फ़ैशन और कला का ख़ज़ाना लेकर आई है।
इसका आग़ाज़ 25 जनवरी को ‘द ललित अशोक’ में होगा। यह तीन दिवसीय आयोजन 27 जनवरी को संपन्न होगा। आयोजकों ने बताया कि नए सीज़न की शुरुआत हाई फैशन के साथ करें, चूंकि भारत का सर्वश्रेष्ठ फैशन शोकेस हाई लाइफ प्रदर्शनी वापस आ गई है।यहां डिज़ाइनर परिधान, आभूषण, दुल्हन के परिधान, फैशन एक्सेसरीज़ और शानदार रेंज के साथ कई आकर्षक उत्पाद उपलब्ध होंगे।
About The Author
Latest News
'पुष्पा 2' देख रहे थे दर्शक, अचानक आई पुलिस और इस शख्स के साथ 'खेल' हो गया!
22 Dec 2024 14:16:35
Photo: @MahaPolice X account