पाकिस्तानः क्या सरकार बनाने के लिए इमरान को जेल से रिहा करेगी फौज?
पीटीआई)की ओर से मांग की जा रही है कि उसके संस्थापक व पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल से वापस लाया जाए
Photo: @@PTIOfficialPK YouTube channel
इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में चुनाव नतीजों के बाद नई सरकार को लेकर असमंजस छाया हुआ है। इस बीच पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) की ओर से मांग की जा रही है कि उसके संस्थापक व पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल से वापस लाया जाए।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के बीच सत्ता-साझाकरण फॉर्मूले पर चर्चा की खबरों पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के नेता लतीफ खोसा ने इसे मजाक करार दिया है।उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में कोई भी लोकतंत्र काम नहीं कर सकता और कोई सरकार नहीं बन सकती। उन्होंने कहा कि जेल में बंद इमरान को वापस लाना होगा।
उन्होंने पीएमएल-एन और पीपीपी के बारे में कहा कि वे कौन होते हैं, जिन्हें जनता ने नकार दिया है? इमरान खान के बिना कोई भी विधानसभा या संसद नहीं चल सकती। इमरान खान के बिना कोई लोकतंत्र नहीं चल सकता और कोई सरकार नहीं बन सकती।
खोसा ने कहा कि इस गलतफहमी से छुटकारा पा लें कि इमरान को माइनस करके वे लोकतंत्र या सरकार चला पाएंगे। आपको इमरान खान को वापस लाना होगा।