भारत में घुसपैठ कर रहे थे 11 बांग्लादेशी, बीएसएफ ने पकड़ा

उनसे पूछताछ की जा रही है और कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया जाएगा

भारत में घुसपैठ कर रहे थे 11 बांग्लादेशी, बीएसएफ ने पकड़ा

Photo: @BSF_Tripura X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मेघालय में अंतरराष्ट्रीय सीमा के माध्यम से भारत में घुसपैठ की कोशिश करते समय 11 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।

Dakshin Bharat at Google News
प्रवक्ता ने बताया कि उनसे पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें राज्य पुलिस को सौंप दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बीएसएफ आपसी मुद्दों, विशेषकर भारतीय नागरिकों और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों पर अत्याचार की रोकथाम के लिए अपने समकक्ष बीजीबी के साथ नियमित संपर्क में है।

कोलकाता स्थित बल के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने एक बयान में कहा कि उसके पूर्वी कमान प्रमुख, अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) रवि गांधी ने शनिवार को एक परिचालन सम्मेलन की अध्यक्षता की, जिसमें बांग्लादेश में मौजूदा अशांति के बीच और 15 अगस्त के मद्देनजर 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा की समीक्षा की गई।

इसमें कहा गया है, 'भारत में घुसपैठ करते हुए 11 बांग्लादेशी नागरिकों को सीमा पर पकड़ा गया है। पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा सीमा से दो-दो पकड़े गए, जबकि मेघालय सीमा से सात पकड़े गए।'

उन्होंने कहा कि उनसे पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें राज्य पुलिस को सौंप दिया जाएगा।

प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ के एडीजी (पूर्वी कमान) रवि गांधी ने शनिवार को सीमा पर सुरक्षा की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download