अमेरिका के राष्ट्रपति पद की दौड़ में डोनाल्ड ट्रंप आगे

अब तक 230 इलेक्टोरल वोट रिपब्लिकन उम्मीदवार को मिले हैं

अमेरिका के राष्ट्रपति पद की दौड़ में डोनाल्ड ट्रंप आगे

Photo: DonaldTrump FB Page

वॉशिंगटन/दक्षिण भारत। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तरी कैरोलिना में जीत हासिल कर ली है। उन्होंने कमला हैरिस की चुनौती को पराजित किया, जो राज्य को पलटने और 270 चुनावी वोटों तक अपने रास्ते का विस्तार करने की कोशिश कर रही थीं।

Dakshin Bharat at Google News
मीडिया रिपोर्टों में बताया गया कि घोषित मतों के अनुसार, 230 इलेक्टोरल वोट रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप को और 205 डेमोक्रेटिक पार्टी की हैरिस को मिले हैं।

पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति ने हैरिस को रोकने के लिए अभियान के अंतिम तीन दिनों में हर दिन राज्य का दौरा किया था।

बता दें कि मतगणना से पहले अमेरिकी मीडिया में अनुमान लगाए गए थे कि रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की चुनाव में जीत की संभावना 89% है, जिससे व्हाइट हाउस में उनकी वापसी संभव है।

अनुमान के अनुसार, ट्रंप व्हाइट हाउस की दौड़ जीतने के लिए आवश्यक 270 इलेक्टोरल वोटों में से 301 हासिल करने की राह पर हैं, जबकि डेमोक्रेट कमला हैरिस के 238 जीतने की संभावना है।

इलेक्टोरल वोटों की गिनती में ट्रंप ने अच्छी-खासी बढ़त बना ली थी। हालांकि कमला हैरिस भी कड़ी टक्कर दे रही हैं।

रिपोर्टों में ट्रंप के जॉर्जिया जैसे महत्त्वपूर्ण राज्य को जीतने की पूरी संभावना जताई गई थी। उन्होंने उत्तरी कैरोलिना में जीत हासिल कर ली है, जबकि हैरिस को पेंसिल्वेनिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन को सुरक्षित करना होगा, जो कि तीनों ही राज्यों में रिपब्लिकन की बढ़त को देखते हुए कठिन होगा।

इस बीच, कुछ मीडिया रिपोर्टों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की घोषणा कर दी गई है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download