भारत ने पाकिस्तान में गुरुद्वारा ननकाना साहिब में तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की

भारत ने पाकिस्तान में गुरुद्वारा ननकाना साहिब में तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की

गुरुद्वारा ननकाना साहिब

नई दिल्ली/भाषा। भारत ने पाकिस्तान में पवित्र ननकाना साहिब गुरुद्वारे में तोड़फोड़ की शुक्रवार को कड़ी निंदा की और पड़ोसी देश से वहां सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान किया।

Dakshin Bharat at Google News
विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान में श्रीगुरु नानक देवजी के जन्मस्थान पवित्र ननकाना साहिब में सिखों के साथ हिंसा हुई है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, भारत इस पवित्र स्थान पर तोड़फोड़ और बेअदबी की हरकतों की कड़ी निंदा करता है।

इसने कहा, हम पाकिस्तान सरकार से सिखों की सुरक्षा एवं कल्याण सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान करते हैं।

मंत्रालय ने कहा, उन बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जो इस पवित्र गुरद्वारे में बेअदबी में शामिल हैं और जिन्होंने अल्पसंख्यक सिखों पर हमला किया है।

मीडिया की खबरों के अनुसार गुरद्वारा ननकाना साहिब पर एक भीड़ ने हमला किया। खबरों के अनुसार, शुक्रवार को ननकाना साहिब के स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को सिख श्रद्धालुओं पर पथराव किया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download