कमलनाथ करेंगे पदभार ग्रहण, स्वागत की तैयारी

कमलनाथ करेंगे पदभार ग्रहण, स्वागत की तैयारी

भोपाल/वार्ताकांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष कमलनाथ १ मई को राजधानी भोपाल में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पदभार ग्रहण करेंगे। उनके स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर तैयारी की है। प्रदेश कांग्रेस के सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि नाथ सुबह १० बजे नई दिल्ली से प्रस्थान कर पूर्वाह्न ११ बजे भोपाल के राजाभोज विमानतल पर पहुंचेंगे। वहां से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और समर्थकों के साथ विभिन्न मार्गों से होते हुए रैली के रूप में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे। वे वहां पर पदभार ग्रहण करने के बाद आमसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष सर्वरामनिवास रावत, बाला बच्चन, जीतू पटवारी और सुरेन्द्र चौधरी भी नाथ के साथ पदभार ग्रहण करेंगे। प्रदेश कांग्रेस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाथ के पदभार ग्रहण समारोह में कांग्रेस के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया, महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, कांग्रेस सचिव सज्जन सिंह वर्मा, सांसद कांतिलाल भूरिया, विवेक तन्खा, राजमणि पटेल, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, विधानसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह आदि भी उपस्थित रहेंगे।राज्य के महाकौशल अंचल की छिंदवा़डा संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले नाथ को २६ अप्रैल को ही अरुण यादव के स्थान पर प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपी गई है। सिंधिया को प्रदेश में चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इनके साथ चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए हैं।मध्यप्रदेश में वर्ष २००३ से सत्ता से बाहर कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने नाथ और सिंधिया की जो़डी को आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के साथ ही अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनौतीपूर्ण दायित्व सौंपा है। विभिन्न क्षत्रपों की सक्रियता के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं में आशा और विश्वास जगाकर संगठन को चुनाव के लिए तैयार करना आसान नहीं है, लेकिन राजनैतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि चुनावी प्रबंधन में महारथ हासिल नाथ के लिए यह असंभव भी नहीं है।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी मध्यप्रदेश में १८ अप्रैल को ही महाकौशल अंचल के ही जबलपुर के राकेश सिंह को नया अध्यक्ष बनाया है। उन्हें नंदकुमार सिंह चौहान के स्थान पर यह दायित्व सौंपा गया है। वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश के दोनों प्रमुख दलों को नए अध्यक्ष मिले हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download