राजस्थान में 11 बजे तक 29.64 प्रतिशत मतदान
On
राजस्थान में 11 बजे तक 29.64 प्रतिशत मतदान
जयपुर/भाषा। राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों के लिए सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और पहले चार घंटे में 29.64 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिन 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, वे हैं गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रमाीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली—धौलपुर, दौसा और नागौर।Rajasthan: #Visuals from a polling booth in Jaipur. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/zMs39NG9QA
— ANI (@ANI) May 6, 2019
इनपर 16 महिलाओं सहित 134 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 2.30 करोड़ से अधिक मतदाताओं के लिए 23 हजार 783 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। राज्य में कुल 25 सीटें हैं जिनमें से 13 के लिए मतदान 29 अप्रैल को हुआ था।
देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.
Tags: