राजस्थान में 11 बजे तक 29.64 प्रतिशत मतदान

राजस्थान में 11 बजे तक 29.64 प्रतिशत मतदान

जयपुर में एक पोलिंग बूथ पर मतदाता

जयपुर/भाषा। राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों के लिए सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और पहले चार घंटे में 29.64 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Dakshin Bharat at Google News
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिन 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, वे हैं गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रमाीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली—धौलपुर, दौसा और नागौर।

इनपर 16 महिलाओं सहित 134 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 2.30 करोड़ से अधिक मतदाताओं के लिए 23 हजार 783 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। राज्य में कुल 25 सीटें हैं जिनमें से 13 के लिए मतदान 29 अप्रैल को हुआ था।

देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download