प्रधानमंत्री ने मुंबई मेट्रो के लिए बीईएमएल निर्मित कोच को लॉन्च किया
प्रधानमंत्री ने मुंबई मेट्रो के लिए बीईएमएल निर्मित कोच को लॉन्च किया
मुंबई/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में निर्मित मेट्रो कोच को लॉन्च किया जिसका इस्तेमाल मुंबई मेट्रो नेटवर्क में किया जाएगा। बेंगलूरु स्थित संयंत्र में भारत अर्थ मूवर्स (बीईएमएल) ने इसे मात्र 75 दिनों में तैयार किया है। मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को 500 कोच की आपूर्ति की जाएगी। कोच के लोकार्पण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे।
देश की वित्तीय राजधानी मुंबई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से करीब एक दशक के बाद आधुनिक सर्वाजनिक परिवहन व्यवस्था को गति दे रही है और अगले एक दशक में 1.2 लाख करोड़ रुपए की लागत से 337 किलोमीटर लंबे सात कॉरिडोर बनाने की योजना है। महानगर आयुक्त आरए राजीव समझाते हुए दिखे कि कैसे नया कोच यात्रियों को विकसित देशों की तरह साइकिल के साथ अपने गंतव्य तक यात्रा करने की सुविधा देगा।Hon PM @narendramodi , Hon Governor Bhagat Singh Koshyari and CM @Dev_Fadnavis takes a walkthrough of mock-up site & Hon PM inaugurates the Metro Rail Coach which is living the dream of @makeinindia ! #ModiInMaharashtra pic.twitter.com/xV0gYrr07k
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) September 7, 2019
प्रधानमंत्री ने मुंबई दौरे के दौरान तीन मेट्रो लाइन की भी आधारशिला रखी। 42 किलोमीटर की इस रेल लाइन पर 19,000 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके साथ ही मुंबई महानगर में 14 मेट्रो लाइन हो जाएंगे। प्रधानमंत्री ने जिन मेट्रो लाइन का शिलान्यास किया, वे हैं 9.2 किलोमीटर का गायमुख-शिवाजी चौक (मीरा रोड), 12.8 किलोमीटरा का वडाला-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और 20.7 किलोमीटर के कल्याण-तलोजा।
मोदी ने आरे कॉलोनी में 32 मंजिला मेट्रो भवन का भी शिलान्यास किया। यह इलाका शहर के दो बड़े हरित क्षेत्रों में से एक है और इसलिए यहां इमारत बनाने को लेकर आलोचना की जा रही है। मेट्रो भवन से मुंबई में प्रस्तावित 14 मेट्रो लाइन का परिचालन एवं नियंत्रण होगा।