भारी रॉकेट की लॉन्चिंग, अंदर है स्पोर्ट्स कार

भारी रॉकेट की लॉन्चिंग, अंदर है स्पोर्ट्स कार

सएक्स का हेवीवेट फॉल्कन रॉकेट अपनी पहली टेस्ट लॉन्चिंग के लिए तैयार है। यह अबतक का सबसे शक्तिशाली रॉकेट बताया जा रहा है। इसके अंदर तीन बूस्टर्स और २७ इंजन लगें हैं जिसकी मदद से इसे पांच मिलियन पाउंड की शक्ति मिलेगी। इस रॉकेट को फ्लॉरिडा से लॉन्च किया जाना है।इस मौके को और मजेदार बनाने के लिए स्पेसएक्स के फाउंडर इलान मस्क अपनी स्पोर्ट्स कार रोडस्टर को भी रॉकेट में रखकर स्पेस में भेज रहे हैं। यह गा़डी उनकी कंपनी टेस्ला की ही है। गा़डी के साथ तीन कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि वे अंतरिक्ष के सुंदर चित्रों को कैद कर सकें। बता दें कि यह टेस्ट मिशन है और ऐसे में कीमती चीजों को रॉकेट में रखकर आसमान में नहीं भेजा जाता। इसकी जगह स्टील, कंक्रीट आदि रखकर भेजा जाता है, लेकिन मस्क कीमती कार रखकर भेज रहे हैं। क्यों खास है मिशन यह रॉकेट सेटरन ५ के बाद सबसे ज्यादा लोड लेकर जाने वाला रॉकेट होगा। ऐसा पहली बार है कि किसी प्राइवेट कंपनी ने बिना किसी सरकारी मदद के इतना ब़डा रॉकेट बना दिया। अगर यह सफल रहा तो आने वाले वक्त में स्पेसएक्स एयरफोर्स की सेटलाइट्स को अंतरिक्ष तक पहुंचाने में मदद कर सकता है जो कि फॉल्कन ९ के लिए भारी होती हैं। इतना ही नहीं इससे नासा को भी मदद मिल सकती है। पहले लोगों को लग रहा था कि कार मंगल के ऑर्बिट में जाएगी, लेकिन बाद में साफ हुआ कि ऐसा होने का चांस कम है। कार लाखों सालों तक अंतरिक्ष में अगर सही सलामत रही तो कभी न कभी मंगल के पास से गुजर सकती है। मस्क ने बताया था कि इसके बेहद कम चांस हैं कि कार मंगल तक पहुंच पाए। वहीं अगर टेस्ट फेल हो गया और रॉकेट किसी वजह से लॉन्चपैड पर ही फट गया तो लॉन्चपैड को रिपेयर करने में ही एक साल लग जाएगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक? जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक?
मैगडेबर्ग/दक्षिण भारत। जर्मन शहर मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाजार में हुई घातक घटना के पीछे संदिग्ध, एक सऊदी नागरिक जिसकी पहचान...
आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है: मोदी
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के भारत के प्रयास का समर्थन दोहराया
इमरान के समर्थकों पर आई आफत, 9 मई के दंगों के जिम्मेदार 25 लोगों को सुनाई गई सजा
रूस: कज़ान में कई आवासीय इमारतों पर ड्रोन हमला किया गया
कर्नाटक: कंटेनर ट्रक के कार पर पलटने से 6 लोगों की मौत हुई
क्या मुकेश खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा के बीच रुकेगी जुबानी जंग?