‘स्पेशल 26’ की स्टाइल में दिल्ली, हरियाणा सहित कई जगह ठगी, 3 गिरफ्तार
On
‘स्पेशल 26’ की स्टाइल में दिल्ली, हरियाणा सहित कई जगह ठगी, 3 गिरफ्तार
नई दिल्ली/भाषा। बॉलीवुड फिल्म ‘स्पेशल 26’ की तरह लोगों से ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। गिरोह में शामिल तीन लोगों ने 100 से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को ‘प्रादेशिक सेना’ में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कथित तौर पर इस ठगी को अंजाम दिया, लेकिन इस बार वह अपने ऐसे ही कारनामे में विफल रहे और दिल्ली में तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि ये दिल्ली और हरियाणा में ठगी का काम करते थे। इन्होंने भुवनेश्वर के एक होटल में फर्जी स्वास्थ्य परीक्षण किया और प्रतिभागियों को नकली प्रवेश पत्र भी जारी किए। गौरतलब है कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्पेशल 26’ में भी बेरोजगार युवाओं को सीबीआई अधिकारी बनने की नौकरी का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया गया था।पुलिस ने बताया कि उसने हरियाणा के महेंद्रगढ़ के 34 वर्षीय बालकिशन, आंध्रप्रदेश के 25 वर्षीय कल्लेपल्ली श्रीनिवास राव और 36 वर्षीय कोट्टापल्ली वेंकट रमण राव को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इस संबंध में हरियाणा के एक व्यक्ति से 13 अप्रैल को शिकायत मिली थी। गिरफ्तारों के पास से 11 फर्जी प्रवेश पत्र और तीन मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक?
22 Dec 2024 11:10:28
मैगडेबर्ग/दक्षिण भारत। जर्मन शहर मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाजार में हुई घातक घटना के पीछे संदिग्ध, एक सऊदी नागरिक जिसकी पहचान...