मोदी का ‘जबरा’ फैन, जीत की खुशी में सीने पर चाकू से लिख लिया नाम
मोदी का ‘जबरा’ फैन, जीत की खुशी में सीने पर चाकू से लिख लिया नाम
मोतिहारी/दक्षिण भारत। लोकसभा चुनाव परिणाम बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे देश के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता हैं। उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर लंबे समय से समर्थन में अभियान चलाते रहे हैं। 23 मई को जब चुनाव परिणाम आए तो मोदी के प्रशंसकों ने खूब जश्न मनाया और उन्हें बधाई दी।
इस दौरान मोदी के एक अनूठे प्रशंसक ने जो किया उसकी काफी चर्चा हो रही है। हालांकि इसके साथ एक सलाह भी दी जा रही है कि ऐसा करना नुकसानदेह हो सकता है और इससे बचना चाहिए। दरअसल बिहार के मोतिहारी में एक युवक ने मोदी की महाविजय के बाद अपने सीने पर चाकू से उनका नाम लिख लिया।सोनू पटेल नामक यह युवक मोदी का बहुत बड़ा प्रशंसक बताया जा रहा है। वह जीत की खुशी में जब अपने सीने पर ‘मोदी’ लिख रहा था तो काफी तादाद में लोग उसके आसपास इकट्ठे हो गए। जानकारी के अनुसार, 23 मई को मतगणना शुरू हुई और रुझानों में भाजपा ने बढ़त बना ली तो सोनू पटेल ने लोगों को मिठाई भी खिलाई।
तुरकौलिया इलाके के सोनू ने जब देखा कि उसके पास ऐसा कुछ नहीं है कि वह भाजपा की जीत का जश्न मना सके। उसके बाद युवक ने अपने सीने पर ‘मोदी’ लिखने का फैसला किया। उसने चाकू उठाया और सीने पर ‘मोदी’ लिख लिया। इससे युवक का काफी खून बह गया।
सोनू ने बताया कि वह मोदी को भारत का भविष्य मानता है। जब वे देश के लिए बलिदान को तैयार हैं तो वह भी अपनी जिंदगी कुर्बान करने के लिए तैयार है। उसने कहा कि मोदी मेरे लिए भगवान हैं।
हालांकि युवक के इस ‘कारनामे’ को सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने अनुचित बताया। यूजर्स का कहना है कि जोश के साथ होश जरूरी है। इससे स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्या हो सकती है। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव नतीजों में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग ने शानदार प्रदर्शन किया है।
मोदी का विजय रथ रोकने के लिए विपक्षी दलों ने गठबंधन बनाकर भी चुनौती दी लेकिन विफल रहे। बिहार में राजग 39 सीटें जीतने में सफल रहा। वहीं, लालू यादव की पार्टी राजद का खाता भी नहीं खुला। कांग्रेस को सिर्फ किशनगंज सीट से संतोष करना पड़ा। विपक्ष के कई नेताओं के प्रधानमंत्री बनने के अरमान धरे रह गए।
देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.