शाह का दावा: उप्र की जनता भाजपा के साथ, मिलेंगी 300 के पार सीटें

शाह का दावा: उप्र की जनता भाजपा के साथ, मिलेंगी 300 के पार सीटें

'योगी ने यहां सुशासन की नींव डालने का काम किया, उसको देखते हुए 2019 के लोकसभा चुनाव में सारे विपक्षी दलों ने एकत्र होकर महागठबंधन बनाया'


गोरखपुर/दक्षिण भारत। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज सीएम योगी के नामांकन करने के साथ ही फिर से एक बार भाजपा यहां से 300 पार के संकल्प के साथ पूरे उप्र में आगे बढ़ रही है।

Dakshin Bharat at Google News
शाह ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के इतिहास में फिर से एक बार भाजपा इतिहास दोहराने जा रही है। साल 2014, 2017 और 2019 तीनों चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व में उप्र के विकास का रास्ता तैयार कर प्रचंड बहुमत दिया है।

शाह ने कहा कि पीएम मोदी भी उत्तर प्रदेश से ही सांसद बनकर गए हैं। मोदी हमेशा कहते हैं कि जब तक उत्तर प्रदेश का विकास नहीं होता, देश का विकास असंभव है। मोदी हमेशा गरीब, पिछड़े, दलित, आदिवासी इनके उत्थान के लिए लगे रहे हैं।

शाह ने कहा कि मैंने भुवनेश्वर कार्यकारिणी में कहा था कि जो बचे हुए हैं, वो भी एकत्र हो जाओ और कर लो दो-दो हाथ, हम फिर से एक बार दो तिहाई से बहुमत से सरकार बनाएंगे। मोदी के नेतृत्व में फिर से 65 सीटें आई। 

शाह ने कहा कि 2 साल तक योगी ने यहां सुशासन की नींव डालने का काम किया, उसको देखते हुए 2019 के लोकसभा चुनाव में सारे विपक्षी दलों ने एकत्र होकर महागठबंधन बनाया।

शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की महान जनता ने 2017 के विधानसभा चुनाव में भी 300 से अधिक सीटों के साथ हमें बहुमत दिया। फिर भाजपा ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया।

शाह ने कहा कि आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, उनको तो लगता है कोरोना के कारण सभाएं सीमित हो गई हैं, लोगों के बीच जाना नहीं पड़ रहा है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भैया, जो अपप्रचार करना है कर लो, उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है। भाजपा को फिर से 300 के पार सीटें मिलने वाली हैं।

शाह ने कहा कि एक जमाने में यूपी-बिहार को माफियाओं के छुपने का स्थान माना जाता था। आज उत्तर प्रदेश के विकास में गोरखपुर का मतलब है- जी - गंगा एक्सप्रेस-वे, ओ - ऑर्गेनिक कृषि, आर - रोड, ए - एम्स, के, एच  - खाद का कारखाना, पी, यू - पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, आर - रीजनल मेडिकल सेंटर।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download