अलविदा केके: कोलकाता पुलिस ने दर्ज किया मामला, दिया यह बयान
केके के निधन से उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है
कोलकाता/दक्षिण भारत/भाषा। मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) के निधन पर कोलकाता पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मामला न्यू मार्केट थाने में दर्ज कराया गया है। वह पांच-सितारा होटल इसी थाना क्षेत्र में आता है जिसमें केके ठहरे थे। अस्पताल ले जाने से पहले इसी होटल में उन्होंने अस्वस्थ होने की शिकायत की थी।पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमने गायक केके की मौत की जांच शुरू कर दी है और न्यू मार्केट थाने में अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। हम होटल अधिकारियों से बात कर रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि उन्हें अस्पताल ले जाने से पहले क्या हुआ था।’
केके के निधन से उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है। केके नाम से मशहूर कृष्णकुमार कुन्नथ 53 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं।
केके ने अपने करियर में कई हिट गीत दिए। ‘यारों’, ‘तड़प तड़प के’, ‘बस एक पल’, ‘आंखों में तेरी’, ‘कोई कहे’, ‘इट्स द टाइम टू डिस्को’ आदि केके के मशहूर गीतों में शुमार हैं।
अधिकारियों ने बताया कि एक कॉलेज ने दक्षिण कोलकाता के ‘नजरुल मंच’ में मंगलवार को एक समारोह का आयोजन किया था। वहां करीब एक घंटे तक प्रस्तुति देने के बाद जब केके अपने होटल लौटे, तो वह असहज महसूस कर रहे थे और अचानक बेहोश हो गए। गायक को दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां रात करीब 10 बजे चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों को संदेह है कि उनकी मौत हृदय गति रुकने के कारण हुई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गायक के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, 'मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ की असमय मृत्यु की खबर सुनकर दुखी हूं। उनके गीत कई भावनाओं को व्यक्त करते हैं, जिस कारण हर आयु वर्ग में काफी मशहूर थे। हम उन्हें हमेशा उनके गीतों के माध्यम से याद रखेंगे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी केके को एक ‘प्रतिभाशाली और बहुमुखी’ गायक बताते हुए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘उनका असामयिक निधन बहुत दुखद और भारतीय संगीत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। अपनी शानदार आवाज से उन्होंने अनगिनत संगीत प्रेमियों के मन पर एक अमिट छाप छोड़ी है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार एवं प्रशंसकों के साथ हैं।’
अभिनेता अक्षय कुमार ने भी केके के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि वह इस खबर से स्तब्ध’ हैं। गायक कुमार सानू ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो पा रहा कि केके अब नहीं रहे।
कुमार सानू ने कहा, ‘मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा। वह मेरे पसंदीदा गायकों में से एक थे।’
गायक से नेता बने बाबुल सुप्रियो ने अस्पताल में पत्रकारों से कहा, 'मेरी कई यादें केके के साथ जुड़ी हैं। हमने एक साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। वह एक शानदार व्यक्ति थे।'
फिल्मकार करण जौहर ने ट्वीट किया, ‘इतने प्रतिभाशाली गायक केके के निधन की खबर हृदय विदारक है। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे। मनोरंजन जगत ने अपना एक सच्चा कलाकार खो दिया। ओम शांति।’
गीतकार-लेखक वरुण ग्रोवर, फिल्म निर्माता श्रीजीत मुखर्जी, संगीतकार जीत गांगुली, गायक अरमान मलिक, अभिनेता आर. माधवन ने भी गायक के निधन पर शोक व्यक्त किया।
केके ने हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी और बांग्ला समेत कई भाषाओं के गीतों को अपनी आवाज दी थी।