प्रधानमंत्री मोदी ने की है आदिवासी भाइयों की चिंता: नड्डा

प्रधानमंत्री मोदी ने की है आदिवासी भाइयों की चिंता: नड्डा

नड्डा ने कहा कि भाजपा और भाजपा के नेता ही हैं जो कह सकते हैं कि हमनें आदिवासियों के लिए ये काम किए हैं


रांची/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को झारखंड के रांची में जनजातीय सम्मेलन को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे आदिवासी भाई बोलते बहुत कम हैं, लेकिन देश, समाज की भलाई के लिए हमेशा तैयार रहे हैं और कार्य करते रहे हैं।

Dakshin Bharat at Google News
नड्डा ने कहा कि जब भारत में आजादी का आंदोलन प्रारंभ भी नहीं हुआ था, उस समय अंग्रेजों के खिलाफ अगर किसी ने आवाज उठाई थी तो हमारे आदिवासी भाइयों ने उठाई थी। 1780 यानी 18वीं शताब्दी से 1857 तक यह लड़ाई सबसे पहले हमारे आदिवासी भाइयों ने लड़ी।

नड्डा ने कहा कि भाजपा और भाजपा के नेता ही हैं जो कह सकते हैं कि हमनें आदिवासियों के लिए ये काम किए हैं। लेकिन आदिवासियों के नाम पर चलने वाले राजनीतिक दल कुछ नहीं बोल सकते, वो बोलेंगे तो केवल यही बोलेंगे कि उन्होंने आदिवासियों को कैसे लूटा, कैसे उन्होंने आदिवासियों के साथ विश्वासघात किया। आदिवासी भाइयों की चिंता अगर किसी ने की है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। मोदी सरकार में आज 8 आदिवासी भाई मंत्री हैं।

नड्डा ने कहा कि आज भारत में गरीबी की रेखा 22% से घटकर केवल 10% रह गई है यानी करीब 12% लोग गरीबी की रेखा से बाहर निकल गए हैं। इन 12% में एक बड़ी संख्या हमारे आदिवासी भाइयों की है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत देशभर में 3 करोड़ से अधिक आवास बनाकर दे दिए गए हैं। इनमें से 39 लाख मकान आदिवासी भाइयों के लिए स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 29 लाख बनकर तैयार हो चुके हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download