क्या रेलवे बंद करने जा रहा टिकट काउंटर? जानिए इसकी हकीकत
कई वेबसाइट्स ने भी इस संबंध में खबर छाप दी, जिसके बाद लोगों में चर्चा है कि टिकट काउंटर जल्द बंद होने जा रहे हैं
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। क्या भारतीय रेलवे के टिकट काउंटर बंद होने वाले हैं? इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें ऐसा दावा किया जा रहा है कि रेलवे अपने सभी टिकट काउंटरों को बंद करने की योजना पर काम कर रहा है।
कई वेबसाइट्स ने भी इस संबंध में खबर छाप दी, जिसके बाद लोगों में चर्चा है कि टिकट काउंटर जल्द बंद होने जा रहे हैं। हालांकि रेलवे ने इसका खंडन किया है। उसने स्पष्ट किया है कि उसकी ऐसी कोई योजना नहीं है।भारतीय रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा प्रसारित किया जा रहा है कि रेलवे ट्रेन आरक्षण काउंटरों को खत्म करने की योजना बना रहा है।
ट्वीट में कहा कि यह सूचित किया जाता है कि रेलवे द्वारा ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई है और ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
गौरतलब है कि हाल में सोशल मीडिया पर ऐसी ख़बरें खूब शेयर की गईं, जिनमें दावा किया गया था कि रेलवे पांच साल से कम उम्र के बच्चों के ट्रेन टिकट का किराया वसूलेगा।
बाद में रेलवे ने स्पष्ट किया कि उसने अपने मौजूदा नियमों में किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया है।