बेंगलूरु में भारी बारिश के बाद कई इलाके और सड़कें जलमग्न
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु में रविवार रात भारी बारिश हुई, जिसके बाद कई इलाकों में पानी भर गया। प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किए हैं, जिसके तहत नौकाओं तथा ट्रैक्टरों को लगाया गया है।
बारिश से कई झीलें, तालाब और नाले भर गए और उनसे निकलकर पानी सड़कों तथा आबादी वाले इलाकों में आ गया। खासतौर से निचले इलाकों में स्थित कई घरों में पानी भर गया।मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, बेंगलूरु में भारी बारिश हुई है। मैंने बेंगलूरु नगर निगम के आयुक्त और अन्य अधिकारियों से बात की है। अधिकारियों से कहा है कि शहर में महादेवपुरा तथा बोम्मनहल्ली क्षेत्रों में राज्य आपदा मोचन निधि (एसडीआरएफ) के दो दलों को तैनात करें।
बता दें कि सरजापुर रोड पर रैंबो ड्राइव लेआउट और सनी ब्रूक्स लेआउट समेत कुछ इलाकों में पानी भर गया। इस वजह से सुबह स्कूल जाते समय विद्यार्थियों को और कामकाज के लिए जाते लोगों को निकालने के लिए नौकाएं और ट्रैक्टर लगाने पड़े।
इसी तरह आउटर रिंग रोड पर कई इलाकों में पानी भर गया। यहां अनेक आईटी कंपनियां हैं, जिनके काम पर असर पड़ा।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि वे जलमग्न इलाकों से पानी निकालने के लिए जल्द जरूरी कदम उठाएं।