मैसूरु: अब सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकना पड़ेगा महंगा
मैसूरु: अब सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकना पड़ेगा महंगा
मैसूरु/दक्षिण भारत। शहर के सार्वजनिक स्थानों पर कूड़े के ढेर लगाने और कचरा फेंकने वालों को अब यह करने से पहले कई बार सोचना चाहिए क्योंकि मैसूरु नगर निगम (एमसीसी) शहरभर में स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ करने के लिए वार्ड स्तर पर मार्शल तैनात करने जा रहा है।
बृहत् बेंगलूरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) की तर्ज पर ये मार्शल नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मौके पर कार्रवाई करेंगे। वे सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने वालों पर जुर्माना लगाने में भी सक्षम होंगे।इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि हम सैनिटरी सुपरवाइजरों को नियुक्त करने जा रहे हैं जो सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकने वालों और स्वच्छता नियमों को लेकर गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार करने वालों पर जुर्माना लगाएंगे।
उन्होंने कहा कि एक ईडीसी मशीन देने की योजना पर भी काम हो रहा है जिसके बारे में आदेश जारी किए जाएंगे।
बता दें कि कई पर्यावरणविद् और स्थानीय निवासी यह शिकायत करते रहे हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंका जा रहा है। उक्त योजना सप्ताहभर में लागू करने की बात कही गई है।