कर्नाटक सरकार ने कोरोना के बारे में गलत जानकारी फैलाने को लेकर चिकित्सकों को चेताया

कर्नाटक सरकार ने कोरोना के बारे में गलत जानकारी फैलाने को लेकर चिकित्सकों को चेताया

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, कुछ चिकित्सकों ने हाल में कुछ समाचार चैनलों पर कथित तौर पर तथ्यों के विपरीत बयान दिए


बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 से संबंधित गलत जानकारी का कथित रूप से प्रसार करने को लेकर कुछ चिकित्सकों को कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

Dakshin Bharat at Google News
स्वास्थ्य एवं परिवार सेवा आयुक्तालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि कुछ चिकित्सक कोविड-19 के बारे में कथित तौर पर अधूरी, गलत और निराधार जानकारी दे रहे हैं।

बयान में कहा गया है, इस तरह की गलत सूचना राज्य में मौजूदा कोविड परिदृश्य को लेकर लोगों में भ्रम पैदा करती है और उन्हें स्वास्थ्य और राजस्व अधिकारियों द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों से भटकने के लिए प्रोत्साहित करती है।

चिकित्सकों को कोरोना वायरस पर जनता के साथ संवाद करते समय अत्यधिक सावधानी बरतने की ताकीद करते हुए, आयुक्तालय ने उनसे कहा कि मीडिया या सोशल मीडिया पर कोई भी टिप्पणी करने से पहले सरकारी दिशानिर्देशों, परिपत्रों और आदेशों को अच्छी तरह से देख लें।

बयान में कहा गया है, ऐसे मंचों पर साझा की गई कोविड-19 से संबंधित किसी भी तरह की गलत सूचना या गैर-तथ्यात्मक आंकड़े को अपराध माना जाएगा और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 54 और कर्नाटक महामारी रोग अधिनियम 2020 की धारा 4 (के) के अनुसार आवश्यक कार्रवाई शुरू की जाएगी।

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, कुछ चिकित्सकों ने हाल में कुछ समाचार चैनलों पर कथित तौर पर तथ्यों के विपरीत बयान दिए और उनसे कोविड-19 को लेकर लोगों में दहशत पैदा हो सकती थी।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download