जद (एस) इस तारीख को जारी करेगी उम्मीदवारों की सूची, कुमारस्वामी ने किए जनता से ये वादे

जद (एस) इस तारीख को जारी करेगी उम्मीदवारों की सूची, कुमारस्वामी ने किए जनता से ये वादे

कुमारस्वामी ने बसावनगुडी स्थित गवी गंगदेश्वर मंदिर में लोगों को संबोधित करते हुए कई वादे भी किए


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (एस) के वरिष्ठ नेता एचडी कुमारस्वामी ने गुरुवार को कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने 90 से 100 उम्मीदवारों की पहली सूची एक नवंबर को जारी करेगी। 

Dakshin Bharat at Google News
कुमारस्वामी ने बसावनगुडी स्थित गवी गंगदेश्वर मंदिर में लोगों को संबोधित करते हुए कई वादे भी किए। वे ‘पंचरत्न रथयात्रा’ की सांकेतिक शुरुआत से पहले भगवान का आशीर्वाद लेने आए थे। 

कुमारस्वामी ने कहा, ‘एक नवंबर को मैं कोलार जिले के मुलबगल स्थित कुरुदुमाले गणपति मंदिर से 90 से 100 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करूंगा, जहां से ‘पंचरत्न रथ यात्रा’ पूर्ण रूप से शुरू होगी।’

बता दें कि कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले साल चुनाव होने हैं। इसके लिए पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं। 

कुमारस्वामी ने लोगों से ‘अपना भविष्य सुधारने के लिए’ जद (एस) को वोट देने की अपील की।

इस दौरान उन्होंने वादा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो हर ग्राम पंचायत में 30 बिस्तरों वाला अस्पताल बनाएगी। उन्होंने कहा कि ये अस्पताल सिर्फ ढांचे नहीं होंगे, इनमें जरूरी चिकित्सा सुविधा होगी।

उन्होंने सरकारी स्कूलों में मुफ्त गुणवत्ता युक्त शिक्षा, युवाओं को रोजगार, महिला सशक्तीकरण के लिए आत्मनिर्भर बनाने वाली योजनाओं, सभी को घर, किसानों और मजदूरों के लिए आकर्षक योजनाएं शुरू करने का भी वादा किया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा ​कि यदि उनकी पार्टी की सरकार बनी तो वह सुनिश्चित करेगी कि किसान कर्ज के जाल में न फंसें।
 

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download