रुपए ने भरी उड़ान, डॉलर के मुकाबले 19 पैसे तेजी के साथ 69.37 पर बंद

रुपए ने भरी उड़ान, डॉलर के मुकाबले 19 पैसे तेजी के साथ 69.37 पर बंद

सांकेतिक चित्र

मुंबई/दक्षिण भारत। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी दिखाई दी। अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपए में 19 पैसे की तेजी आई। इस तरह यह 69.37 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह तेजी प्रतिस्पर्धी मुद्राओं की तुलना में डॉलर की नरमी और कच्चे तेल के भाव घटने से उत्पन्न हुई।

Dakshin Bharat at Google News
यहां बता दें कि अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 69.60 पर खुला था। दिन में कारोबार के दौरान उसने 69.62 का स्तर छुआ, लेकिन कारोबार के आखिर तक इसने 19 पैसे की मजबूती पकड़ी और 69.37 पर बंद हुआ। यह निरंतर तीसरे कारोबारी सत्र में आई तेजी को व्यक्त करता है।

रुपए में तेजी की वजह निर्यातकों की डॉलर बिकवाली और विदेशी निधियों के सतत निवेश को भी माना जा रहा है। इससे पहले मंगलवार को रुपया 69.56 के स्तर पर बंद हुआ था। चूंकि बुधवार को महाराष्ट्र दिवस था, इसलिए विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार बंद था।

गुरुवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 50.12 अंक अथवा 0.13 प्रतिशत की हानि के साथ 38,981.43 अंक पर बंद हुआ था। मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पूंजी बाजार में लगभग 114 करोड़ रुपए का निवेश किया था।

देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download