आईएल एंड एफएस पर सरकारी नियंत्रण, जानिए क्यों उठाया गया यह सख्त कदम

आईएल एंड एफएस पर सरकारी नियंत्रण, जानिए क्यों उठाया गया यह सख्त कदम

il and fs

नई दिल्ली/वार्ता। राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने भारी वित्तीय संकट से जूझ रही गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेस (आईएल एंड एफएस) के निदेशक मंडल को भंग कर नया बोर्ड नियुक्त करने के सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान करते हुए प्रख्यात बैंकर उदय कोटक को नए बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त करने को अनुमोदित कर दिया है।

Dakshin Bharat at Google News
वर्ष 2009 में घोटाले के कारण सरकार ने आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सत्यम को अपने कब्जे में लेकर शेयरधारकों के हितों की रक्षा की थी। अब 91 हजार करोड़ रुपए की देनदारियों से चूक कर गई आई एल एंड एफएस को सरकार ने सत्यम की तरह की निपटाने की योजना के तहत यह कार्रवाई की है।

कंपनी मामलों के मंत्रालय ने मुबंई स्थित क्षेत्रीय निदेशक से मिली रिपोर्ट के आधार पर आईएल एंड एफएस ग्रुप और उसकी कंपनियों के कुप्रबंधन को रोकने और जनहित में सरकार ने एनसीएलटी मुंबई में कंपनी कानून की धारा 241 (2) और धारा 242 के तहत कंपनी के वर्तमान बोर्ड को भंग करने और नये बोर्ड को तत्काल नियुक्त करने की अपील की थी जिस पर एनसीएलटी ने कंपनी के वर्तमान बोर्ड को भंग कर दिया और नए बोर्ड गठित करने को मंजूरी प्रदान कर दी।

नए बोर्ड में कंपनी के पुराने बोर्ड का एक भी सदस्य नहीं होगा। एनसीएलटी ने सरकार द्वारा सुझाए गए छह निदेशकों को बोर्ड में शामिल करने को मंजूरी दे दी जिसमें कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदय कोटक को आईएल एंड एफएस का गैर कार्यकारी अध्यक्ष और सेबी के पूर्व अध्यक्ष जी एन बाजपेयी, टेक महिंद्रा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं पूर्व नौकरशाह विनीत नय्यर, आईसीआईसीआई बैंक के गैर कार्यकारी अध्यक्ष जी सी चतुर्वेदी, आईएएस अधिकारी मालिनी शंकर तथा पूर्व नौकरशाह नंद किशोर निदेशक बनाये गये हैं।

नया बोर्ड औपचारिकता पूर्ण करने के बाद तत्काल कार्यभार संभालेगा। नया बोर्ड निर्धारित समय में कंपनी के निपटाने की योजना तैयार करेगा। आईएल एंड एफएस ग्रुप के 169 कंपनियां हैं और इसके पास 1,15,000 करोड़ रुपए का इंफ्रास्ट्रक्चर और वित्तीय संपदा है।

ये भी पढ़िए:
किसी रहस्यमय बीमारी के शिकार हो गए मुशर्रफ? तेजी से गिरी सेहत, वरिष्ठ नेता का दावा
छोटे कारोबारियों को मोदी सरकार देगी बड़ी सौगात, बिना बैंक गए 1 घंटे में मिलेगा लोन
वीडियो: प. बंगाल में तृणमूल कार्यकर्ता बेलगाम, मीडिया के सामने महिला को बुरी तरह पीटा
रेहड़ी वाले के बैंक खाते में मिले 2.25 अरब रुपए, जानकर हर कोई र​ह गया हैरान!

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download