शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,150 के पार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,150 के पार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,150 के पार

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोत: PixaBay

मुंबई/भाषा। सकारात्मक वैश्विक संकेतों और विदेशी कोषों की आवक जारी रहने के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 150 अंक से अधिक की तेजी हुई और इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और टीसीएस जैसे बड़े शेयरों ने बाजार का समर्थन किया।

Dakshin Bharat at Google News
हालांकि, बीएसई सेंसेक्स खबर लिखे जाने तक 108.91 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 51,437.99 पर कारोबार कर रहा था। इस तरह एनएसई निफ्टी 39.45 अंक या 0.26 प्रतिशत बढ़कर 15,148.75 पर था।

सेंसेक्स में अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बढ़त हुई। दूसरी ओर भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 19.69 अंक या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,329.08 पर और निफ्टी 6.50 अंक या 0.04 प्रतिशत फिसलकर 15,109.30 पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 1,300.65 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 61.05 डॉलर प्रति बैरल पर था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download