देशहित सर्वोपरि

देशहित सर्वोपरि

अब तक तो सब समझ में आ ही गया होगा कि हमारे हितों का खयाल कौन रख सकता है


.. श्रीकांत पाराशर, बेंगलूरु ..

Dakshin Bharat at Google News
हम जिस देश के नागरिक हैं उस देश के हितों का ध्यान रखना, उनका संरक्षण करना हमारा पहला कर्तव्य है क्योंकि देशहित से हमारा अपना हित जुड़ा हुआ है। देश कमजोर होगा तो उसका खामियाजा हमें ही भविष्य में भुगतना पड़ेगा। हम हर मामले में अपने विवेक से काम लें, ऐसा समय आ गया है। 

राजनेता अपने स्वार्थ के लिए, अपनी पार्टी के हितों के लिए हमें संकट में डालने से भी नहीं हिचकिचाते। यह हम पिछले कई दशकों से देखते आ रहे हैं। हमने अपनी अपनी समझ और विचारधारा के अनुरूप सब राजनीतिक दलों को परखा है। अब और परखने के लिए कुछ बचा नहीं है। 

अब तक तो सब समझ में आ ही गया होगा कि हमारे हितों का खयाल कौन रख सकता है। कोई राजनेता राष्ट्रवादियों को धमकी देने का काम कर रहा है तो कोई बिजली, पानी मुफ्त देने का लालच दे रहा है। 

कोई पार्टी अपनी ढपली अलग ही बजा रही है तो कोई पार्टी जातिवादी तुष्टिकरण का झुनझुना थमा रही है। चुनाव के समय ये गतिविधियां तेज हो जाती हैं क्योंकि जनता को भरमा कर तात्कालिक लाभ उठाकर राजनीतिक दल पांच साल तक हमारी छाती पर मूंग दलने का काम करते हैं। इन सब नाटकबाजों से बचकर रहना है। 

हमारी सुरक्षा कौन कर सकता है, हमें गुंडा तत्वों, और भूमाफियाओं से कौन बचा सकता है, हमारी बहन-बेटियों को और हमारी संस्कृति को संरक्षण कौन दे सकता है, विकास के काम कौन कर सकता है, इस पर मन-मंथन करके हमें व्यक्तियों और दलों को चुनावों में चुनना चाहिए। 

जहां जहां भी चुनाव हैं वहां के मतदाताओं को जाग्रत करने का दायित्व भी हम सब जागरूक नागरिकों का ही है। हर संभव तरीके से मतदाताओं को जाग्रत करना चाहिए ताकि देशविरोधी ताकतों के हाथों में सत्ता न चली जाए। यह भी बहुत बड़ी देश सेवा है। 

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक? जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक?
मैगडेबर्ग/दक्षिण भारत। जर्मन शहर मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाजार में हुई घातक घटना के पीछे संदिग्ध, एक सऊदी नागरिक जिसकी पहचान...
आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है: मोदी
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के भारत के प्रयास का समर्थन दोहराया
इमरान के समर्थकों पर आई आफत, 9 मई के दंगों के जिम्मेदार 25 लोगों को सुनाई गई सजा
रूस: कज़ान में कई आवासीय इमारतों पर ड्रोन हमला किया गया
कर्नाटक: कंटेनर ट्रक के कार पर पलटने से 6 लोगों की मौत हुई
क्या मुकेश खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा के बीच रुकेगी जुबानी जंग?