दबंग 3 को डायरेक्ट नहीं करेंगे सब्बीर खान
On
दबंग 3 को डायरेक्ट नहीं करेंगे सब्बीर खान
दबंग’ फ्रैंचाइजी का सलमान खान के करियर को संवारने में अहम रोल रहा है. ‘दबंग’ को अभिनव कश्यप ने डायरेक्ट किया था जबकि ‘दबंग 2’ के दौरान कश्यप से हुए मतभेदों के बाद इस फिल्म का निर्देशन सलमान खान के भाई अरबाज खान ने किया था. ये दोनों ही फिल्में सुपरहिट रही थीं और अब ‘दबंग 3’ बनाने की तैयारी की जा रही है. लेकिन सवाल ये है कि ‘दबंग-3’ का निर्देशन कौन करेगा ?.
हाल ही में एक अखबार में छपी खबर में दावा किया गया था कि दबंग-3 को सब्बीर खान डायरेक्ट करेंगे लेकिन ये खबर झूठी निकली. अरबाज ने इस बारे में ट्वीट करके अपनी नाराजगी का इजहार किया. अरबाज ने ट्विटर पर लिखा कि ‘दंबग 3′ को डायरेक्ट करने के लिए या फिर लिखने के लिए सब्बीर खान से कभी संपर्क नहीं किया गया है. इस मामले में मुंबई मिरर को दिया गया उनका बयान झूठा और गलत है और ये बहुत ही निराशाजनक भी है .Tags: